Rewa News: रीवा में लग्जरी कारों में लोड क्विंटल भर गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
गोविन्दगढ़ में घेराबंदी करके दबोचे गए नशे के सौदागर, पूछताछ जारी
रीवा। बीती रात रीवा पुलिस ने एक बार फिर नशे पर बड़ा प्रहार किया है। दो कार में लोड करके तस्कर गांजा रीवा ला रहे थे जिनको मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया। गांजा जब्त कर तीन आरोपियों केा गिर तार किया गया है। उनसे लगातार पूछताछ करने में पुलिस जुट गई है।
बताया गया है कि दो कार में लोड गांजा की बड़ी खेप बीती रात पुलिस ने पकड़ी है। उड़ीसा तरफ से गांजा आने की खबर रीवा पुलिस को मिली थी जिस पर अधिकारियों ने कई टीमें गठित की। टीमों का अलग-अलग स्थानों में लगाया गया था। दो कार गोविन्दगढ़ के मजीद ढाबे के पास खड़ी थी जिसमें गांजा होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और घेराबंदी करके उनको पकड़ लिया। उसमें तीन तस्कर बैठे थे जिनको पकड़कर पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली तो उनमें 99 किलो गांजा रखा था जो करीब दस लाख रुपए कीमत का था। सभी आरोपियों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई।
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में गांजा उड़ीसा और आंधप्रदेश के बार्डर से लाने के बारे में बताया था। वहां कोई सप्लायर इनको गांजा दिया था जिसको वे कई राज्यों की पुलिस से छिपाकर रीवा तक ला चुके थे लेकिन रीवा पुलिस से नहीं बच पाए। आरोपी रीवा और सतना में गांजा को ठिकाने लगाने वाले थे। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। उनसे दूसरे तस्करों के बारे में भी सुरागरशी के प्रयास के किये जा रहे है।
तीन आरोपी धराए, अन्य की तलाश जारी
गांजा लाने वालों में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। ये आरोपी शिवम तिवारी पिता रमाकांत तिवारी 24 वर्ष निवासी बड़खुरा थाना अमरपाटन जिला मैहर, शनिदयाल रावत पिता गणपत रावत 25 वर्ष निवासी रतहरा, विजय गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता 40 वर्ष निवासी गढ़ थे जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी आदतन अपराधी थे और काफी समय से गांजा की तस्करी कर रहे थे। पुलिस उनसे दूसरे आरोपियों के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
आईजी ने गठित की है टीम
रीवा संभाग में नशे के कारोबार को देखते हुए आईजी एमएस शिकरवार ने एक स्पेशल टीम बनाई है। यह टीम एसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में काम कर रही है जो नशा कारोबार करने वालों को एक-एक करके सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी टीम ने सागर से नशीली सिरप के रैकेट का पर्दाफाश किया था और एक करोड़ से अधिक की सिरप जब्त की थी। टीम तस्करों के बीच खौफ का कारण बन गई है।
उड़ीसा से तस्कर गांला लेकर आए थे जिनको मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। दो कार में 99 किलो गांजा जब्त हुआ है। तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। यह कार्रवाई स्पेशल टीम ने की थी। आरोपियों से दूसरे तस्करों के बारे में सुरागरशी के प्रयास किये जा रहे है।-विवेक सिंह, एसपी रीवा