Rewa News: रीवा में बालाजी गोल्ड से मार्तण्ड स्कूल तिराहे तक एक नई सड़क की जल्द मिलेगी सौगात! मुख्य बाजार से सतना रोड की बेहतर होगी कनेक्टिविटी

रीवा शहर में कॉलेज चौक से रसिया मोहल्ला मोड़ तक बन रहा व्यावसायिक गतिविधियों का बड़ा केन्द्र 

 | 
rewa

रीवा। तेज गति से बढ़ रहे मध्यप्रदेश के रीवा शहर में नित नए विकास के आयाम जुड़ रहे हैं। इस कारण न सिर्फ सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, सतना जिलों के लोग रीवा में आकर अपने व्यापार को विस्तार दे रहे हैं, बल्कि मिर्जापुर, बांदा, क र्वी और प्रयागराज जैसे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से भी आकर लोग अब रीवा में व्यापार करना फायदेमंद समझ रहे हैं। लिहाजा रीवा शहर में व्यापार के नए ठिकाने भी तैयार हो रहे हैं, और नई सहूलियतें भी गढ़ी जा रही हैं।

कॉलेज चौक से शिल्पी प्लाजा तक बन रहा बड़ा बाजार 
रीवा शहर में इन दिनों कॉलेज चौक से शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक के बीच एक नया बाजार तेजी से विकसित हो रहा है। कॉलेज चौक स्थित बीएसएनएल दफ्तर के सामने और पीछे की शासकीय भूमि में आईटी पार्क खोले जाने की खबर के बाद कॉलेज रोड से लगे भीतरी रिहायशी इलाके को लोगों ने व्यावसायिक परिसर में तब्दील करना शुरू कर दिया है। 

रिहायशी क्षेत्र बन रहा कामर्शियल 
विगत एक वर्ष के भीतर कॉलेज चौक से शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक तक कई ब्राण्डेड कम्पनियों के शो-रूम खुल चुके हैं। मार्तण्ड स्कूल मोड़ से सटे रसिया मोहल्ला को छोड़ दें तो कॉलेज चौक तक सड़क  के दोनों तरफ तकरीबन सभी भवन या तो व्यावसायिक भवन में परिवर्तित हो चुके हैं या परिवर्तित किये जा रहे हैं। पुराने आयुर्वेद हास्पिटल और मानस भवन के सामने स्थित आबकारी दफ्तर व उसके पास की शासकीय भूमि को पीपीपी योजना अंतर्गत प्राइवेट बिल्डर को दिया जा चुका है। नाले के पार समदड़िया बिल्डर्स का बालाजी गोल्ड कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनकर लगभग तैयार है। पंजाब नेशनल बैंक और उसके पीछे स्थित पुराना भगवान शीत भण्डार भी कामर्शियल कॉम्प्लेक्स में परिवर्तित होने की चर्चा है। वहीं जिला प्रशासन-रीवा नगर निगम द्वारा बालाजी गोल्ड कामर्शियल कॉम्प्लेक्स और पंजाब नेशनल बैंक के बीच के मार्ग को मार्तण्ड स्कूल तिराहे से जोड़े जाने की तैयारी है। 
  rewa

सतना रोड से बेहतर होगी कनेक्टिविटी 
 मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज चौक और शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक स्थित रसिया मोहल्ला मोड़ के बीच सिर्फ आकृति टॉकीज मार्ग ही है जो सतना रोड को बाजार से जोड़ता है। इस तरह कॉलेज चौक और आकृति टॉकीज रोड तथा रसिया मोहल्ला मोड़ स्थित मार्तण्ड स्कूल रोड में कई बार जाम की स्थिति बनती है। ऐसे में बालाजी गोल्ड कॉमर्सियल कॉम्प्लेक्स और पंजाब नेशनल बैंक के बीच के मार्ग को झिरिया स्थित कनोडिया पेट्रोल पम्प तक ले जाने से शहर के मुख्य बाजार को सतना रोड से एक  बढ़िया कनेक्टिविटी मिलेगी। 

निजी भूमि स्वामियों से चल रही बातचीत 
सूत्रों के मुताबिक बालाजी गोल्ड कॉमर्सियल कॉम्पलेक्स से मार्तण्ड स्कूल तिराहे तक सड़क बनाने की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के पहले ही शुरू होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब यह प्रक्रिया फिर शुरू होने जा रही है। कॉलेज रोड से यह सड़क कमल आहूजा के घर तक पूरे तौर पर बनी हुई है। कमल आहूजा के घर से मार्तण्ड स्कूल तिराहे तक शासकीय और नाले की ग्रीन लैण्ड के अलावा कुछ प्राइवेट भूमि भी इस प्रस्तावित सड़क में आयेगी, इसको लेकर जिला प्रशासन-रीवा नगर निगम भूमि स्वामियों से चर्चा कर रहा है। पता चला है कि सड़क निकल जाने से भूमि स्वामियों की शेष भूमि कीमती हो जायेगी, इसलिए उन्हें भी सड़क निकलने में कोई आपत्ति नहीं है। 

rewa

जल्द मिलेगी सौगात 
  इस प्रकार यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही रीवा शहर के मुख्य बाजार कॉलेज रोड से सतना रोड के लिए एक नई कनेक्टिंग रोड की सौगात जल्द मिलने जा रही है। इस तरह रीवा के मुख्य बाजार का दायरा और ज्यादा बढ़ जाएगा।