Rewa News: सुपर स्पेशलिटी में 3.65 करोड़ की लागत से बनेगा 10 बेड का नया डायलिसिस यूनिट, मरीजों को मिलेगी बड़ी सुविधा

नेफ्रोलॉजी विभाग से डीन को भेजा गया प्रस्ताव, सीरो पॉजिटिव करीजों को मिलेगी राहत

 | 
super specilaity

रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेें 10 बेड का अलग से डायलिसिस यूनिट तैयार किया जाएगा। इसका प्रताव नेफ्रोलॉजी विभाग से डीन को भेजा गया है। इस यूनिट को तैयार करने में 3 करोड़ से अधिक की राशि का खर्च आएगा। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग में डायलिसिस यूनिट संचालित की जा रही है। 


सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग में 18 डायलिसिस मशीनें लगी है। किडनी के रोगियों के लिए डायलिसिस जरूरी है। ऐसे में सुपर स्पेशलिटी मेें 24 घंटे डायलिसिसकी प्रक्रिया चलती है। यहां हर दिन करीब 50 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। यहां कई ऐसे मरीज भी आते है जिनकी किडनी काफीहद तक खराब हो चुकी होती है। इन्हें डायलिसिस कराने वालों की यहां लंबी लाइन है। लोग वेटिंग में रहते हैं। इस डायलिसिस नहीं हो पाती। 

एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को भी मिलेगी सुविधा
एचआईवी पॉजिटिव जैसे मरीजों के लिए अलग कोई व्यवस्था नहीं है। इस डायलिसिस यूनिट में सीरो पॉजिटिव मरीजों की डायलिसिस नहीं हो पाती। एचआईवी पॉजिटिव जैसे मरीजों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नही है। संक्रमण का खतरा दूसरे मरीजों पर भी मंडरा सकता है। ऐसे में इन मरीजों का यहां पर डायलिसिस नहीं हो पाता। यही वजह है कि सीरो पॉजिटिव मरीजों के डायलिसिस के लिए अलग से  व्यवस्था बनाने के लिए नेफ्रोलॉजी विभाग से प्रस्ताव तैयार किया गया है। डी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

शासन से स्वीकृति मिलने का है इंतजार
स्पर स्पेशलिटी अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभागके एचओडी डॉ. रोहन द्धिवेदी ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 10 बेड का अलग से डायलिसिस यूनिट तैयार करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 3 करोड़ 65 लाख के आसपास आंकी गई है। इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव फिलहाल डीन को भेजा गया है। डीन कार्यालय से शासन के पास स्वीकृति के लिए जाएगी। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सीरो पॉजिटिव मरीजों के लिए डायलिसिस की अलग से व्यवस्था नहीं है। ऐसे में डायलिसिस यूनिट के डॉक्टर, स्टाफ  व अन्य मरीजों पर भी संक्रमण का खतरा मंडराते रहता है। ऐसे में सीरो पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग से डायलिसिस यूनिट तैयार करने की जरूरत बताई गई है।