Rewa News: रीवा में प्रेमिका के साथ सैर-सपाटा करने के लिए मोटर साइकिल चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार

बिछिया पुलिस ने की कार्यवाही, पांच बाइकें जब्त

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। वह अपनी प्रेमिका के साथ सैरसपाटा करने के लिए वह वाहन चोरी की घटनाएं करता था। उसने चुराए गए वाहन कई स्थानों में छिपाकर रखे थे जो पुलिस ने जब्त किये है। आरोपी से दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। 


बताया गया है कि पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बदमाश को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी का वाहन चोरी करने का वीडियो सामने आया था। वह पीएम आवास के पास से मोटर साइकिल चोरी कर रहा था तभी वहां एक सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गया। कैमरे की फुटेज लेकर पुलिस आरोपी की पताशाजी में लग गई जिसकी पहचान सोहेल खान साकिन बिछिया के रूप में हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने वाहन चोरी की घटनाओं को कारित करना स्वीकार कर लिया। 


बताया गया है कि उसने बिछिया थाना क्षेत्र से कई वाहन चोरी किये थे जिसको वह छिपाकर रखे था। आरोपी को लेकर पुलिस उसके बताए स्थान से चोरी के पांच वाहन जब्त कर लिये है। वह अक्सर रात के समय वाहन चोरी करता था। पीएम आवास के पास वाहन पार्किंग में रात के समय खड़े होते थे जहां वे वह चोरी करके भाग जाता था। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया जिस पर न्यायालय ने उसे जेल दाखिल किया है।


प्रेमिका के साथ करता था सैर-सपाटा
वह वाहन चोरी की प्रेमिका के साथ सैर सपाटा करने के लिए करते थे। प्रेमिका को बाइक बैठाकर घुमाता था। एक वाहन अधिक दिनों तक वह उपयोग नहीं करता था बल्कि कुछ दिन बाद उसे छिपाकर दूसरा वाहन चोरी कर लेता था। प्रेमिका के साथ वह अक्सर चुराए गए वाहनों में बैठकर घूमता था। आरोपी के विरुद्ध पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण कायम है और वह आदतन अपराधी बताया जा रहा है।