Rewa News: रीवा के कॉलेज चौराहे में 10 मंजिला बनेगा आईटी पार्क, 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
एमपीआईडीसी बोर्ड से मिली मंजूरी, 66 करोड़ की लागत से तकरीबन 50 हजार वर्गफिट में होगा निर्माण
रीवा। रीवा शहर में आईटी पार्क बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। बताया गया है कि रीवा आईटी पार्क को एमपीआईडीसी बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। आईटी पार्क में एक बेसमेंट के साथ 10 मंजिला रहेगा। जिसमें अत्याधुनिक फायर फायटिंग सिस्टम लगा रहेगा आग लगते ही उसके सिस्टम आटोमेटिक काम करना शुरू कर देगें। भवन की लागत 66 करोड़ बताई गई हैं।
एमपीआईडीसी बोर्ड ने लगाई मुहर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस आईटी पार्क के बन जाने से दस हजार युवाओं का रोजगार मिलने की उम्मीद है। जो नौजवान बंगलौर, हैदराबाद, मुंबई जाते है। उन्हें रीवा में रोजगार मिलेगा । मई के महीने में आईटी पार्क को लेकर हरी झंडी दी गई थी लेकिन उसकी प्रक्रिया अधूरी थी। आईटी की स्वीकृति के लिए एमपीआईडीसी का बोर्ड बैठता है। बोर्ड ने दो दिन पहले अपनी स्वीकृति जारी करते हुए भवन निर्माण का रास्ता साफ कर दिया हैं। जिसका टेंडर कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं।
50 हजार वर्गफीट में बनेगा
बताया गया है कि शहर के कॉलेज चौराहे के पास नजूल की 50 हजार वर्गफिट जमीन में आईटी पार्क का निर्माण होना है। निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को ढाई साल के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा करेगी।
इस तरह की रहेंगी व्यवस्थाएं
जानकारी के मुताबिक रीवा में बनने जा रहे आईटी पार्क का भवन दस मंजिला होगा, चारों तरफ रोड होगी, सोलर पैनल लगेगें ताकि प्रकाश व्यवस्था अवरुद्ध न हो, भूकंपरोधी रहेगा, भवन तड़ित चालक लगा रहेगा, ओपेन स्पेस होगा। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम रहेगा ताकि बरसात का पानी स्टोर किया जा सके। ड्रेनेज सिस्टम रहेगा बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। ज्वेलरी जेम्स पार्क भी बनाये जाने की योजना।