Indian Railway: रेलवे त्योंहारों के सीजन में चलाएगा स्पेशल ट्रेन
रीवा से भोपाल और इंदौर के बीच चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

रीवा। आगामी त्योंहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा जा रही है। इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी और इससे यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है। दीपावली तक यह ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी।
बताया गया है कि रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूजा स्पेशल ट्रेन कई स्टेशनों में शुरू की गई है जिसमें रीवा को भी दो ट्रेनों की सौगात मिली है। रीवा से भोपाल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन न. 02192 27 सितंबर से 1 नवम्बर तक चलेगी।
रीवा से यह ट्रेन दोपहर साढ़े बारह बजे चलेगी और रात 9:15 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहां से रात सावा दस हजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह सात बजे रीवा आ जाएगी। यह ट्रेन 6 ट्रिप के लिए चलेगी जिससे त्योहारों के समय यात्री अपने घर जा सके।
वहीं रीवा से अम्बेडकर नगर के बीच भी पांच ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक यह ट्रेन चलेगी। रीवा से ट्रेन न. 01704 शनिवार को रात 10:20 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन दोपहर 3:05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
वहां से ट्रेन रात्रि 28 सितंबर की रात 9:20 बजे चलेगी और दूसरे दिन 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से सतना, मैहर, कटनी सहित कई स्टेशनों से होकर ट्रेन गुजरेगी जिसका लाभ विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा।
त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है और रिर्जवेशन के लिए उनको परेशान होती है। यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में आसानी से टिकट मिल जाएगी। इसके अतिरिक्त रेलवे रानी कमलापति से दानापुर, जबलपुर से दानापुर सोगरिया से दानापुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चला रहा है जिसका लाभ विंध्य क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।