CM's Road Show in Rewa: रीवा में सीएम शिवराज का शानदार रोड-शो, स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब
सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के अकाउंट में 1209 करोड़ ट्रांसफर किए
लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल में शामिल होने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे जहां सैनिक स्कूल के हेलीपैड में उतरने के बाद स्वामी विवेकानंद पार्क कॉलेज चौक से हॉस्पिटल चौक तक रोड शो किया। जहां जनसैलाब देखने का मिला। समाज का हर वर्ग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आतुर दिखा। सीएम शिवराज ने भी सभी के अभिवादन को हाथ हिलाकर व हाथ जोड़कर स्वीकार किया।
जिसके बाद मुख्यमंत्री मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ ग्राउंड पहुंचे। और सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ के अधिक लाड़ली बहनों के अकाउंट में 1209 करोड़ ट्रांसफर किए। इसके साथ ही सम्मेलन में मुख्यमंत्री ले 153.317 करोड़ रुपए के 20 निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया। रीवा जिले के 67.62 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का शिलान्यास और 85.697 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण भी किया।
रीवा में ये विकास कार्य होंगे
10.94 करोड़ रुपए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहट में 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। 4.26 करोड़ रुपए से शासकीय माधव सदाशिव राव गोलवलकर डिग्री कॉलेज में 6 व्याख्यान कक्ष निर्माण का शिलान्यास। श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी सीट्स बढ़ाने के लिए 35.45 करोड़ रुपए की लागत से बालक एवं बालिका छात्रावास बनेगा।
त्योंथर कॉलेज का जीर्णोद्धार
3.82 करोड़ रुपए से जेपी मोड़ से ग्राम दुआरी, तुर्कहा-बनकुइयां रोड से सच्चा नगर करहिया रेलवे स्टेशन कार्य। 2.67 करोड़ रुपए से आईडीपी योजना के तहत शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज त्योंथर के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य होंगे। 1.25 करोड़ रुपए से माधव सदाशिव राव गोलवलकर कॉलेज, रीवा में निर्माण और जीर्णोद्धार के काम होंगे।
100 सीटर बालिका छात्रावास भवन बनेगा
3.02 करोड़ रुपए से शासकीय कन्या पीजी कॉलेज में नवीन निर्माण और जीर्णोद्धार होगा। 3.86 करोड़ रुपए से जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन, 66.8 करोड़ रुपए से श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रावास भवन, 2.15 करोड़ रुपए से एनएच 37 से उकठा-कंचनपुर सड़क और 1.65 करोड़ रुपए से निर्मित मढ़ी से उमरी सड़क निर्माण कार्य।