Singrauli News: सिगरौली में रेत की चोरी करते हाईवा जब्त, चालक पुलिस के कब्जे में
जियावन थाने की पुलिस टीम ने की कार्रवाई

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एएसपी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देवसर की निगरानी में अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में जियावन थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी की टीम द्वारा अवैध रेत लोड कर परिवहन करते वाहन को जब्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी हाईवा चालक राघवेश कुमार दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है।
जियावन टीआई के अनुसार हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 53 जेडई 6553 में अवैध रेत लोड कर ब्रिकी करने के लिए परिवहन कर रहा था। हाईवा चालक राघवेश कुमार दीक्षित से हाईवा में लोड रेता के संबंध में 94 बीएनएसएस की नोटिस देकर वैध कागजात टीपी मांगा गया। जहां चालक द्वारा बताया गया कि उक्त लोड रेत का कोई कागजात नही है।
उपरोक्त हाईवा में लोड रेत हाईवा सहित कुल कीमती 40 लाख रुपए जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही बाद हाईवा को चलवाकर सुरक्षार्थ थाना परिसर खड़ा कराया गया व वैधानिक कार्यवाही के लिए पत्र जिला खनिज अधिकारी सिंगरौली को भेजा गया है।
वाहन चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303(2),317(5) एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी राघवेश कुमार दीक्षित पिता लखेश्वरी दीक्षित उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डढ़िया थाना बहरी जिला सीधी को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि गुलाब सिंह, आर दिनेश कुमार, विपुल पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।