Satna News: ओवर ब्रिज पर ट्रक की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे, स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर, लंबा जाम

राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, सतना, गुड मॉर्निंग डिजिटल। सतना। मंगलवार देररात सतना शहर के ओवर ब्रिज में हुए सड़क हादसे से पूरी रात ट्राफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त रही। दरअसल शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले ओवर ब्रिज पर बीती रात ट्रक की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो का चालक काफी देर तक
 | 
Satna News: ओवर ब्रिज पर ट्रक की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे, स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर, लंबा जाम

राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, सतना, गुड मॉर्निंग डिजिटल।
सतना। मंगलवार देररात सतना शहर के ओवर ब्रिज में हुए सड़क हादसे से पूरी रात ट्राफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त रही। दरअसल शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले ओवर ब्रिज पर बीती रात ट्रक की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो का चालक काफी देर तक स्टेयरिंग में ही फंसा रहा। पुलिस ने लोगों की मदद से चालक को निकाला। इधर आक्रोशित लोगों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद ब्रिज में दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को देर रात लगभग 11 बजे सिविल लाइन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। उसका ड्राइवर सीट व स्टेयरिंग के बीच में ही फंस गया। गनीमत यह थी कि उस वक्त उसमें चालक के अलावा कोई और सवार नहीं था।

हादसे बाद लगा जाम
बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा ट्रक सर्किट हाउस की तरफ से सिविल लाइन की ओर जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा। चालक की हालत गंभीर बताई जाती है। इस दौरान लगभग 1 घंटे तक ओवर ब्रिज पर जाम लगा रहा।

सुबह तक आवागमन रहा प्रभावित
रात में ओवर ब्रिज पर हुए हादसे का असर बुधवार की सुबह भी नजर आया। और सुबह से यहां लंबा जाम लगा रहा। जिससे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोग परेशान रहे। लगभग घंटे भर बाद ट्रैफिक पुलिस पहुंची और उसने जाम खुलवाया। इन दिनों शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लोगों में असंतोष है। जगह-जगह जाम लगने की समस्या से लोग परेशान हैं।