Rewa News: पुणे में बंधक बनाकर रखे गए रीवा के मजूदर, एक फंसा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घर वालों ने की रिपोर्ट, पांच लाख रुपए मांग रहे आरोपी

रीवा। काम दिलाने का झांसा देकर मजदूरों केा अपने साथ महाराष्ट्र लेकर जाने वाले आरोपियों ने वहां उनको बंधक बना लिया। मजदूरों के साथ जानवरों की तरह काम लिया जाता था और उनको पर्याप्त रुपए भी नहीं दिए जाते थे। कुछ मजदूर जान बचाकर वहां से भाग गए लेकिन एक मजदूर फंसा हुआ है जिसको छुड़ाने के लिए घर वालों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
बताया गया है कि एक मजदूर को पूणे में दबंगों ने बंधक बना रखा है। विजय कुमार कोल पिता शिवलाल उर्फ मुण्डे कोल निवासी रैकवारा थाना जनेह के घर में जून माह में एक व्यक्ति आया था जिसने महाराष्ट्र पूणे में काम दिलाने का प्रलोभन दिया था। उसके झांसे में आकर गांव से 40-45 लोग उसके साथ काम करने पूणे चले गए।
पूणे पहुंचने के बाद आरोपियों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। उनको सुबह तीन चार बजे जगा देते थे और काम पर लगा देते थे। पहले चार सौ रुपए देते थे और बाद में 200 रुपए देने लगे और खाना भी बंद कर दिया। उनसे जानवरों की तरह काम लिया जाता था।
बताया गया है कि आरोपियों की यातना से डरकर कई लोग वहां से भाग आए लेकिन शिवलाल उर्फ मुण्डे कोल वहां फंस गया है जिसको आरोपी नहीं छोड़ रहे है। मजदूरों को रीवा से लाने में जो रुपए खर्च हुए है उसकी भरपाई के लिए पांच लाख रुपए उसको देने के लिए बोल रहे हैं और रुपए न देने पर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है जो आरोपियों द्वारा उनको धमकाया जा रहा है। उनके पिता के साथ मारपीट की जा रही है जिसकी वजह से वे डरे हुए है।