Rewa News: रीवा में 'वूमेन फॉर ट्री' अभियान अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
महिलाओं ने पूरे उत्साह, समर्पण और लगन के साथ इस कार्यक्रम में लिया भाग

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार नगर निगम रीवा द्वारा 'Women For Tree' अभियान के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पर्यावरणीय जागरुकता बढ़ाने एवं प्रकृति के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से झलबदरी, कुबेर तालाब एवं शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, रीवा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर महिलाओं को जल संरक्षण, तालाबों के पारिस्थितिक महत्व, तथा पौधारोपण की वैज्ञानिक विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम रीवा के सिटी मैनेजर अभिमन्यू सिंह, राजेश विश्वकर्मा तथा पीडीएमसी रेजिडेंट इंजीनियर अर्चित सिंह बघेल, सोशल एक्सपर्ट डिंपल सिंह, फील्ड इंजीनियर सोनाली शुक्ला एवं रिफॉर्म एक्सपर्ट ज्योतिरादित्य सिंह मौजूद रहे। इन सभी की उपस्थिति में यह आयोजन प्रेरणादायी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। महिलाओं ने पूरे उत्साह, समर्पण और लगन के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।