Rewa News: रीवा में महिला कांग्रेस ने पूर्व विधायक पर उठाई कार्रवाई की मांग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन

रीवा। थाने में हुए बवाल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाने में पूर्व विधायक की महिला सीएसपी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पुलिस को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है और पूर्व विधायक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है।
बताया गया है कि चोरहटा थाने का यह पूरा मामला था। विधायक अभय मिश्रा के फार्म हाऊस हुई मारपीट में विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण कायम करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया था और थाने में ला एण्ड आर्डर की स्थिति संभाल रही नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें वे सीएसपी को असंवेदनशील औरत बोल रहे थे।
बताया गया है कि इस मुद्दे केा लेकर आज कांग्रेस महिला मोर्चा ने एएसपी को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा थाने में किये गये उपद्रव और महिला अधिकारी से अपमानजनक व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में गुण्डों ने थाने में प्रदर्शन किया और थाने के अंदर घुसने की कोशिश की। ला एण्ड आर्डर ड्यूटी कर रही सीएसपी के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह से मुद्दा न उठे।
पूर्व विधायक ने सीएसपी से की क्षमा याचना
पूर्व विधायक ने थाने में सीएसपी को असंवेदनशील औरत कहा था। पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने अपने व्यवहार पर माफी मांगी। विधायक ने कहा है कि वहां पर पीड़ित युवक पर अत्याचार हुआ था और उस पर कार्रवाई नहीं हो रही थी जिस पर हम लोग उसे न्याय दिलाने गये थे लेकिन बवाल के दौरान हमारे मुंह से सीएसपी के लिए गलत शब्द निकल गये, जिसका हमे अहसास हुआ और हमने सीएसपी से थाने में माफी मांग ली थी। हम सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांग रहे है। इस बात का हम पूरा ध्यान रखेंगे कि दुबारा किसी भी अधिकारी के प्रति हमारा यह व्यवहार न रहे।