Rewa News: रीवा में थोक व्यापारी बन गए साइबर फ्रॉड का शिकार, पौने दो लाख रुपए क्रेडिट कार्ड से निकले
सिटी कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया

रीवा। अज्ञात आरोपियों ने एक किराना व्यापारी के साथ ठगी की घटना की है। अज्ञात बदमाशों ने फोन कर उनसे क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के लिए जानकारी ली और फिर उनके खाते से रुपए निकाल लिए। फरियादी को घटना के बारे में कई दिन बाद पता चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बदमाशों ने एक किराना व्यापारी के साथ ठगी की घटना की है। रानीगंज में रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता किराना की दुकान चलाते है। गत दिवस उनके मोबाइल में अज्ञात बदमाशों ने फोन किया था और एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के लिए उनसे बातचीत की।
उनको बैंक का कर्मचारी मानकर फरियादी ने सारी जानकारी बता दी और बाद में ओटीपी भी उनको दे दिया। ओटीपी देते ही उनके मोबाइल का कंट्रोल बदमाशों के हांथ में चला गया। इसके बाद तो बदमाशों ने उनके क्रेडिट कार्ड से पौने दो लाख रुपए निकाल लिए। करीब बीस दिन के अंतराल में यह पूरी घटना हुई है।
बताया गया हे कि उनके खाते से रुपए कटने के मैसेज भी उनके मोबाइल में नहीं आते थे क्योंकि उसका कंट्रोल बदमाशों ने ले लिया था। इसकी वजह से उनको ठगी के बारे में पता नहीं चला। उनको बैंक से फोन एक व्यक्ति ने रुपए कटने के बारे में बताया तो वे बैंक पहुंचे तब उन्हें ठगी के बारे में पता चला। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच कमें लिया है। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी है।
इनका कहना है-
एक किराना व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने फोन कर साइबर फ्रॉड किया है। उनके खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिए है। शिकायत मिलने पर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। साइबर सेल से आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। जल्द उनको पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है।
-श्रंगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली