Rewa News: रीवा पहुंची बसें तो आरटीओ ने किया स्वागत, 11 बसों पर जुर्माना

बस स्टैण्ड में चेकिंग अभियान से ऑपरेटरों में मच गई खलबली
 

 | 
Rewa

रीवा। इंदौर से रीवा आने वाली बस में आग लगने की घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आज सुबह सवारियां लेकर बसें रीवा पहुंची तो आरटीओ उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे। तड़के पांच बजे आरटीओ ने बस स्टैण्ड मेंं डेरा डाल दिया और जितनी भी एसी स्लीपर बसें सवारियां लेकर आई तो उनको रोककर चेक किया। इस बीच दर्जन भर बसों में गंभीर लापरवाही मिली है जिस पर उनके विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की गई है। 


बताया गया है कि आरटीओ ने आज बसों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। इंदौर से रीवा आने वाली बस में आग लग गई थी जिसकी वजह से उसमें बैठे 45 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी। गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए थे।


इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आज सुबह आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बस स्टैण्ड में डेरा डाल दिया। सुबह पांच बजे जैसे ही बसें रीवा आना शुरू हुई तो आरटीओ ने एक-एक करके सारी बसों को खुद चेक करना शुरू कर दिया। आरटीओ की चेकिंग से हड़कंप की स्थिति बन गई।


 बताया गया है कि 40 से अधिक बसों की जांच की गई। जांच में बड़े स्तर पर लापरवाही मिली है। बसों में सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस ने सभी बसों के विरुद्ध जुर्माना किया। इसके साथ ही सभी बस आपरेटरों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आदेशित किया गया है। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विररुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी।


इनका कहना है-
स्लीपर बसों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर वाहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बसों की जांच में कई तरह की गड़बड़ी मिली है। सभी बसों पर जुर्माना अधिरोपित कर उनको शीघ्र सुरक्षा उपकरणों की उपलब्ध सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
-मनीष त्रिपाठी, आरटीओ