Rewa News: रीवा में दुर्घटनाएं रोकने के लिए क्योंटी जलप्रपात में दी जा रही चेतावनी

रील बनाने और फोटो खींचने के लिए गहरे पानी में न जाएं पर्यटक

 | 
Rewa

रीवा। अच्छी बारिश होने के साथ ही जिले के जलप्रपातों के सौंदर्य में निखार आ गया है। इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक जलप्रपातों में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जलप्रपातों में संकेतक बोर्ड लगाने के साथ-साथ ग्राम पंचायत द्वारा लाउडस्पीकर से चेतावनी दी जा रही है।


पत्थरों में अंकित कराई गई चेतावनी 
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव प्राची चौबे ने बताया कि क्योंटी जलप्रपात में कई स्थानों पर पत्थरों में चेतावनी अंकित कराई गई है। जिन स्थानों में जाने पर दुर्घटना हो सकती है उससे पहले चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। 


कुण्ड में न जाने की सलाह
बोर्ड ऐसे स्थानों पर लगाए जा रहे हैं जहां आमजनता की दृष्टि आसानी से चली जाए। ग्राम पंचायत द्वारा पर्यटकों को गहरे पानी और कुण्ड में न जाने की लगातार चेतावनी दी जा रही है। चचाई जलप्रपात में आने वाले कई अंजान पर्यटक भूलवश गहरे पानी में उतरकर अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं। 


जगह-जगह लगाए गए बोर्ड
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ आसपास के पत्थरों पर भी चेतावनी दर्ज की गई है। पर्यटक निश्चित दूरी से ही चचाई जलप्रपात को देखने का आनंद लें। रील बनाने, फोटो खीचने के लिए गहरे पानी में जाने का दुस्साहस न करें। इससे आपके जीवन में संकट आ सकता है।