Rewa News: महिला चिकित्सकों के बीच वीडियो वॉर, एक दूसरे के विरुद्ध जारी कर रहे वीडियो
रीवा की गांधी स्मृति चिकित्सालय के गायनी विभाग में चल रही खींचा-तानी
रीवा। संजय गांधी अस्पताल के गायनी विभाग में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। यहां पर महिला डाक्टरों के बीच वीडियो वार चल रहा है। एक दूसरे के खिलाफ वीडियो जारी कर उनके द्वारा आरोप लगाए गए है। इसमें विभाग की प्रमुख और एक महिला चिकित्सक का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो वार ने अस्पताल की व्यवस्था की पोल भी खोल दी है।
बताया गया है कि अस्पताल में महिला डाक्टरों के बीच जंग छिड़ गई है। गायनी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. बीनू सिंह ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें महिला चिकित्सक से जुड़ी बातें कही थी। उक्त वीडियो आने के बाद अब अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. पूजा गंगवार का एक वीडियो सामने आया है।

उन्होंने वीडियो जारी कर विभागाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये है। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष डा. बीनू सिंह और डा. पदमा शुक्ला के बीच किसी बात को लेकर खींचतान मची हुई है।
इसके लिए बीनू सिंह ने उन पर दबाव बनाया था कि वे डा. पदमा शुक्ला के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराये लेकिन हमने मना कर दिया था जिसकी वजह से उनके द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उसके बाद लगातार हमको लगातार परेशान कर रही थी।
डा. पदमा शुक्ला की यूनिट में हम लोग जितने भी चिकित्सक उनको परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष ने कई बार छुट्टी लेकर वैवाहिक आयोजन में चली जाती है। एक महिला की मौत के बाद हमने तीन बार लिखित में स्पष्टीकरण दिया है लेकिन इसके बाद भी हमे परेशान कर रही है। जो मरीज प्राइवेट अस्पताल से आता है तो वे महिला के साथ अभद्र व्यवहार करती है और उनकी फाइल फेंक देती है। ऐसी महिलाओं को दो तीन दिन तक अनावश्यक रूप से परेशान करती है।
ये कहा था डॉ.बीनू सिंह ने

डा. बीनू सिंह ने कहा था कि अगस्त माह में हमने प्रभार लिया था तो कई कमियां थी। सांयकाल डाक्टर मरीज को देखने के लिए चिकित्सक नहीं आते है जिससे मरीजों को परेशानी होनी पड़ती है। अगर विभाग में कुछ गलत होता है तो उसकी जि मेदारी हमारी है। कई चिकित्सकों को हमने समय-समय दिशा निर्देश दिये।
कई बार देखने में आया कि महिलाओं को बाहर के अस्पताल में रेफर किया जाता है जिस पर हमने उनको नोटिस जारी किया था। इसकी जानकारी हमको नहीं दी जाती थी। इन चिकित्सकों द्वारा कोई शिकायत डिप्टी सीएम को दी थी जिस पर अधिष्ठाता ने स्पष्टीकरण मांगा था जिस पर हमने अपना स्पष्टीकरण दे दिया था।