Rewa News: रीवा में फरसा लहराने का वीडियो हुआ वायरल, आरोपियों ने पीड़ितों के साथ की मारपीट

गढ़ थाने की पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम किया, तीन आरोपी गिरफ्तार

 | 
Rewa

रीवा। लगातार आपरधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आरोपियों ने एक दिन पहले खुलेआम फरसा लहराकर आतंक मचाया। आरोपियों ने चार पहिया वाहन से आये पीड़ितों के साथ मारपीट की। जब उन लोगों ने विरोध किया तो आरोपी फरसा लेकर आ गए जिसका वीडियो पीड़ित पक्ष ने बना लिया। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गये। 


बताया गया है कि आरोपियों के फरसा लहराने का वीडियो वायरल हुआ है। ग्राम कटरा थाना गढ़ में रहने वाले व्यंकटेश द्विवेदी अन्य लोगों के साथ चार पहिया वाहन से सब्जी खरीदने आये थे। उनके यहां बहन की शादी थी जिसके लिए वे तैयारियों में लगे थे। कटरा बाजार में आरोपी हरिओम पाण्डेय से उनका झगड़ा हो गय। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की जिसमें उनको काफी चोट आई थी। 


हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग दिये। बाद में आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ फरसा लेकर आया और खुलेआम सड़क पर लहराकर पीड़ितों को धमकियां देने लगा। यह देखकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। 

बताया गया है कि जानकारी मिलने पर पीड़ित के घर वाले स्पाट में आ गए जिनके देखकर आरोपी भागने में कामयाब हो गऐ। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुृआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घायलो को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। फरियादी की रिपोर्ट पर आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

जो आरोपी पकड़े गये है उनमें आरएन पाण्डेय, अजीत पाण्डेय व पिंटू पटेल साकिन कटरा है। आज आरोपियों को पेश करने के लिए पुलिस न्यायालय में लेकर आई जिस पर न्यायालय ने उनका जेल वारंट बना दिया। अपारोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है और उनके विरुद्ध पहले से प्रकरण कायम है।


इनका कहना है-
आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ मामूली बात पर मारपीट की थी। एक वीडियो भी आरोपियों का सामने आया है जिसमें वे फरसा लहरा रहे थे। शिकायत मिलने पर आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है।
-अवनीश पाण्डेय, टीआई गढ़