Rewa News: रीवा में नशीली सिरप मामले में यूपी के सप्लायर को भेजा गया जेल
चोरहटा पुलिस ने डस्टर कार से जखीरा किया था जब्त

रीवा। चोरहटा पुलिस द्वारा गत दिवास पकड़े गए नशीली सिरप के सप्लायर को रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। आरोपी काफी समय से नशीली सिरप की सप्लाई कर रहा था जिसने कई तस्करों के नामों का खुलासा किया है।
बताया गया है कि चोरहटा पुलिस ने एक डस्टर कार से नशीली सिरप का जखीरा जब्त किया था। एक आरोपी को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया।
नशीली सिरप यूपी से आने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने वहां के सप्लायर की पतासाजी शुरू कर दी और घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। उसको न्यायालय में पेश करने के उपरांत पुलिस ने रिमांड में लिया था। उससे नशीली सिरप के बारे में कड़ाई से पूछतांछ की गई।
इस पूछतांछ में उसने रीवा के तस्करों के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए है। रिमांड खत्म होने पर बुधवार को उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया। दूसरे तस्करों की भी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लग गई है।