Rewa News: रीवा में ट्रक चालक पर हमला कर अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल छीना
मनगवां पुलिस स्पॉट में पहुंची, आरोपियों की चल रही तलाश

रीवा। खराब ट्रक रखवाली कर रहे ट्रक चालक पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने हमला कर लूट की घटना की है। उसका मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया। हल्ला गुहार सुनकर पड़ोसी बचाने आया तो उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की है। पीड़ित ने घटना की रिपेार्ट थाने में दर्ज कराई है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है।
बताया गया है कि ट्रक चालक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर लूट की घटनाकारित की है। जयलाल कोल निवासी रघुनाथगंज पेशे से ट्रक चालक है। वह अपने खराब ट्रक की बेलवा पैकान थाना मनगवां में रखवाली कर रहा था। बीती रात वह ट्रक के केबिन में सो रहा था तभी अज्ञात आरोपी पांच की संख्या में आए और उसको नीचे उतारकर लूटपाट करने लगे। आरोपियों ने उस पर कातिलाना हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया। हल्ला-गुहार सुनकर एक स्थानीय व्यक्ति बचाने आया तो उसको भी बदमाशों ने पीटा।
बताया गया है कि बदमाश उसका मोबाइल लेकर भागने में कामयाब हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची। ड्राइवर को काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर उसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। घटनाकारित करने वाले आरोपी आसपास के ही रहने वाले थे जो आए दिन चोरी लूट करते थे। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है।