Rewa News: रीवा में बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को मारी ठोकर, दो की मौत

रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। हाइवे में ओवरस्पीड चल रहे ट्रक ने आज दो जिंदगियों को निगल लिया। बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया। आसपास की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। जख्मी युवक को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि बेकाबू ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। ग्राम मढ़ी थाना मनगवां में रहने वाले रजनीश कोल व अभय कोल आज मुम्बई से रीवा लौटकर आए थे जिनसे मिलने के लिए उनका दोस्त संजय कोल निवासी खजुहा महसांव थाना गुढ़ गया हुआ था। वह अपने दोस्तों को घर छोड़ने के लिए पैपखार गांव जा रहा था। 


दोपहर तीन बजे के आसपास वह मोटर साइकिल से मढ़ी मोड़ थाना रायपुर कर्चुलियान के पास आए तभी पीछे से एक ट्रक का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आया और उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया। एक युवक तो सड़क से दूर गिरा लेकिन दो युवक मोटर साइकिल के साथ ट्रक के पहियों की चपेट में आ गए। 


बताया गया है कि ट्रक ने उनको कुचल दिया जिसकी वजह से रजनीश कोल व संजय कोल की मौत हो गई। तीसरा युवक सड़क से दूर गिरा था जो जख्मी था। आसपास के लोगों की सूचना पुलिस स्पाट में पहुंची और जख्मी युवक की जान बचाने उसे तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया।

आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब हो गया था। वह लापरवाहीपूर्वक काफी स्पीड से वाहन चला रहा था जिसकी वजह से दुर्घटना हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी थी जिसकी वजह से दो युवकों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति जख्मी है जिसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। ठोकर मारने वाले ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया गया है।
-अतुल त्रिपाठी, टीआई रायपुर कर्चुलियान