Rewa News: रीवा के सोहागी पहाड़ में बेकाबू ट्रक टकराया, खलासी की मौत

सोहागी पुलिस स्पॉट में पहुंची, दो घायलों को भिजवाया अस्पताल

 | 
Rewa

रीवा। सुबह हाइवे में एक भीषण हादसा हुआ है। पहाड़ से उतरते समय एक ट्रक बेकाबू होकर पहाड़ की चट्टान से टकरा गया। उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए जिनको काफी चोट आई थी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 

 


बताया गया है कि पहाड़ में ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। सोमवार को सुबह एक ट्रक रीवा तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहा था। सुबह सात बजे के आसपास ट्रक सोहागी पहाड़ से नीचे उतार रहा था। ट्रक की रफ्तार तेज थी जिसकी वजह से नीचे उतरने पर ट्रक बेकाबू हो गया और वह सड़क के किनारे चट्टान से टकरा गया।

 


 ट्रक के अंदर तीन लोग बैठे थे जो दुर्घटना में ज मी हो गए और केबिन के अंदर ही फंस गए। रास्ते से गुजर रहे लोगो ंने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 

Rewa

बताया गया है कि पुलिस ने तीनों लोगों को केबिन से बाहर निकाला। एक व्यक्ति की स्पाट में मौत हो चुकी थी जिसकी पहचान अमरेश यादव पिता अतराम यादव 22 साल निवासी बाराबंकी उ.प्र. के रूप में हुई थी। दो लोग जख्मी थे जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


 दुर्घटना गाड़ी की तेज रफ्तार की वजह से होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है। टीआई पवन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। घटना के कारणों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


बेकाबू मोटर साइकिल ट्रक से भिड़ी, तीन जख्मी

Rewa

एक बेकाबू मोटर साइकिल सीधे ट्रक से भिड़ गई। उसमें दो महिलाएं और युवक बैठे थे जो जख्मी हो गए। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर तुरंत उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। बताया गया है कि एक मोटर साइकिल सोमवार को खड़े ट्रक से टकरा गई। यूपी से कुछ लोग मैहर देवी दर्शन करने के लिए मैहर गए थे।


 माता के दर्शन के बाद सोमवार को सभी लोग वापस आ रहे थे। वे लोग पन्नी मोड़ थाना मऊगंज के पास आए तो अचानक मोटर साइिकल के सामने कोई जानवर आ गया। उसको बचाने के प्रयास में मोटर साइकिल सीधे ट्रक से टकरा गई। जिसकी वजह से मोटर साइकिल सवार युवक सहित दो महिलपाएसं जख्मी हो गई। 


घटना देखकर आसपास के लोग दौड़े और घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। जो लोग घायल हुए है उनमें कमलेश केवट व उसकी पत्नी रानी केवट निवासी उसरी थाना लालगंज उत्तरप्रदेश, अंकिता पटेल निवासी लालगंज है।


बेकाबू बस ने बोलेरो को ठोकर मारी, स्कूल के बच्चे जख्मी

Rewa

हाइवे में एक बेकाबू बस ने बोलेरो वाहन को ठोकर मार दी। उसमें स्कूल के बच्चे बैठे थे जिनको लेकर पीड़ित अपने घर जा रहा था। घायल बच्चों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है।


बताया गया है कि स्कूल के बच्चों को लेकर एक बोलेरो वाहन ढढनी थाना मऊगंज आ रही थी। वह दोपहर मऊगंज बाईपास के पास आई तो एक बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो केा ठोकर मार दी। 


दुर्घटना के बाद बोलेरो में बैठे बच्चों की चीख पुकार मच गई। तुरंत बच्चों को बेालेरो से बाहर निकाला गया जिसमें तीन बच्चे जख्मी हो गए थे। आनन-फानन में उनको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना बस चालक की लापरवाही से होने की जानकारी दी जा रही है जो तेज गति से वाहन चला रहा था। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में लिखवाई है जिस पर पुलिस ने जांच में लिया है।


स्कूल, बस और पुलिस वाहन के बीच भिडंत, चार बच्चे जख्मी

Rewa

वहीं एक दूसरा स्कूल वाहन भी सोमवार को दुर्घटना का शिकार हुआ है। स्कूल वाहन की  पुलिस के वाहन से भिडंत हो गई जिसकी वजह से उसमें बैठे बच्चे जख्मी हो गए। उनको चोट आई थी जिस पर उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।


 बताया गया है कि सरस्वती स्कूल की बस प्रतिदिन की तरह सोमवार को बच्चों को लेकर छुट्टी के बाद घर पहुंचाने जा रही थी। बस बरांव के पास आई तो वहां से एक पुलिस का डायल 100 वाहन आ रहा था।


अचानक दोनों वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिसकर्मी तो सुरक्षित रहे लेकिन बस में बैठे कुछ बच्चे जख्मी हो गए जिनको चोट आई थी। बच्चों को तुरंत पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।