Rewa News: रीवा में बेकाबू बस ने महिला को कुचला, मौके पर मौत
मनगवां ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

रीवा। एक बेकाबू बस ने सड़क में पैदल जा रही महिला को रौंद दिया। दुर्घटना में महिला की स्पाट में मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक बस लेकर भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुृंच गई। महिला की लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
बताया गया है कि सड़क पार करते समय महिला की बस से कुचलकर मौत हो गई। मनगवां ओवरब्रिज के पास रविवार को एक महिला सांयकाल सड़क पार कर रही थी। उसी समय एक बस सीजी 10 बीपी 3716 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को ठोकर मार दी। महिला सड़क में गिर गईं थी जिसको बाद में बस ने कुचल दिया। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई।
इस दौरान आरोपी चालक बस लेकर भागने में कामयाब हो गया। महिला की लाश सड़क में खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। वहां से गुजर रहे लेागों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि महिला की लाश को तुरंत पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया। महिला कहां की रहने वाली थी इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना बस चालक की लापरवाही से होने की बात सामने आ रही है।
लोगों ने बताया कि वह काफी स्पीड से वाहन चला रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। आरोपी चालक की सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी हुई है।