Rewa News: रीवा की एक नहर में समाई बेकाबू बाइक; तीन डूबे, दो की मौत
सेमरिया पुलिस स्पॉट में पहुंची, बीती रात हुआ था हादसा
रीवा। एक बेकाबू बाइक अचानक बेलगाम होकर नहर में घुस गई। बाइक में तीन युवक सवार थे जो पानी में गिर डूब गए। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। एक युवक को लोगों ने बचा लिया लेकिन दो युवक पानी में डूब गए। सुबह एसडीआरएफ की टीम सूचना पर स्पॉट में पहुंच गई और सर्चिंग के दौरान पानी में डूबे दोनों युवकों की लाशों को बरामद कर लिया। उन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
बताया गया कि मोटर साइकिल सहित तीन युवक नहर में गिर गए। ग्राम बीड़ा थाना सेमरिया की यह पूरी घटना है। पंकज विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा 22 साल निवासी मसमसी थाना रामनगर जिला मैहर, मनोज विश्वकर्मा पिता नंदलाल विश्वकर्मा 30 साल निवासी पड़रा थाना सिविल लाइन व शुभम विवश्कर्मा 32 साल निवासी पड़ाड़ीखेड़ा जिला सतना मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहे थे।
रात सवा आठ बजे बजे के लगभग वे बीड़ा नहर के किनारे से रगौली तरफ जा रहे ोि। तभी उनकी गाड़ी पर बेकाबू हो गई। नहर के किनारे कच्चे रास्ते में वे गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाए और तीनों युवक मोटर साइकिल के साथ नहर में गिर गए। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किनारे में फंसे एक युवक को लोगों ने किसी तरह पानी से बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई लेकिन दो युवक पानी में डूब गए।
आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। बताया गया कि पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर नहर के किनारे पानी में डूबे दोनों युवकों को ढूंढने का काफी देर तक प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने की वजह से उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस की सूचना पर सुबह रीवा से एसडीआरएफ की टीम स्पॉट में पहुंची। नहर में दोनों युवकों की तलाश में सर्चिंग शुरू की गई।
एसडीआरएफ टीम ने काफी प्रयास के बाद दोनों युवकों की लाशों को बरामद किया जो पानी में बह कर कुछ दूर चली गई थी। उन्हें बाहर निकलवाया गया जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
जिस मोटर साइकिल में युवक सवार थे वह घटना स्थल के समीप ही पानी के अंदर पड़ी हुई थी जिसको रस्सी के सहारे बांधकर ऊपर खींचा गया है। दुर्घटना किन कारणों की वजह से हुई है यह अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस संभावना यह व्यक्त कर रही है कि शायद गाड़ी अचानक उछाल गई थी जिसकी वजह से वह नहर में गिर गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
रोते बिलखते पहुंचे परिजन
घटना की सूचना पुलिस ने घर वालों को दी जिस रात में रोते बिखलते घर वाले भी स्पॉट में पहुंच गए। पानी में डूबे दोनों युवकों के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना करते हुए वे नहर के किनारे बैठे हुए थे। तीनों युवक आपस में दोस्त थे और रीवा में निमंत्रण में शामिल होने आए थे जो मोटर साइकिल से रगौली गांव जा रहे थे। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के पहले ही वे दुर्घटना का शिकार हो गए। तीनों युवकों के अत्यधिक शराब पीने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।
इनका कहना है-
बीती रात तीन युवक मोटर साइकिल से जा रहे थे जो गाड़ी सहित नहर में गिर गए। एक युवक को आसपास के लोगों ने निकाल लिया जिसकी जान बच गई। दो युवक पानी में डूब गए थे जिनकी आज सुबह एसडीआरएफ टीम की मदद से लाश निकाल ली गई है। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।
-विकास कपीस, टीआई सेमरिया