Rewa News: रीवा नपानि आयुक्त की मौजूदगी में यूबीआई ने किया 2000 पौधों का रोपण
इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में लगाए गएं पौधे, आयुक्त बोले- यह सहयोग अत्यंत सराहनीय

रीवा। शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से नगर निगम रीवा द्वारा लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण एवं हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूनियन बैंक ने लगाए 2,000 पौधे
इस अवसर पर रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 2,000 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे की उपस्थिति में यूनियन बैंक रीवा रीजनल की सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।
निगम आयुक्त ने कहा कि इस हरित अभियान में विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिया जा रहा सहयोग अत्यंत सराहनीय है। यूनियन बैंक ने मंगलवार को 2,000 छायादार और फलदार पौधों के रोपण में भागीदारी कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने सभी सामाजिक, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक संस्थाओं से अपील की कि वे भी पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में अपना योगदान दें, ताकि रीवा को और अधिक हरित एवं स्वच्छ बनाया जा सके।
ये रहे उपस्थित
यूनियन बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम में यूनियन बैंक से रीजनल हेड अजय खरे, डिप्टी रीजनल हेड मो. इब्राहिम, सौरभ पहाड़िया, एलडीएम जगमोहन, मुख्य प्रबंधक नसीम अख्तर, बैंक स्टाफ, तथा नगर निगम से सहायक यंत्री अभिनव चतुर्वेदी, उद्यान पर्यवेक्षक पुनीत शुक्ला एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।