Rewa News: रीवा में 'मंदिर के बाहर' भिड़े थे दो कथावाचक, कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने किया 'मंदिर से बाहर'
श्री चिरहुला नाथ हनुमान मंदिर के पार्किंग स्थल में दोनो के बीच जमकर चले थे लात-घूसे, सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
रीवा। शहर में एक यजमान को कथा सुनाने की होड़ के बीच दो कथावाचकों में विगत मंगलवार को जमकर भिड़ंत हुई थी। दोनो कथावाचकों के बीच काफी लात-घूसे भी चले थे। इस पूरे विवाद का कुछ लोगो ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया में वायरल कर दिया था। दरअसल यह पूरा मामला शहर के प्रसिद्ध चिरहुला मंदिर का बताया जा रहा है। इस मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु तमाम तरह के अनुष्ठान, कथा-पूजन का आयोजन करते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक विगत मंगलवार को चिरहुला मंदिर के पार्किंग स्थल के पास दो कथावाचक मौजूद थे। इसी बीच एक यजमान ने वहां पहुच कर कथा श्रवण की इच्छा जताई। इस बात को लेकर दोनो कथावाचकों में बातचीत ने मोल तोल के रास्ते शुरुआती प्रतिस्पर्धा से बढ़कर फ साद का रूप ले लिया। दोनो कथावाचक आपस में भिड़ गए। काफी देर तक हंगामा मचा रहा। बाद में मंदिर प्रबंधन के कुछ लोगों और कुछ श्रद्धालुओं ने मामले को शांत कराया। इसी बीच कुछ लोगों ने इस पूरे हंगामें का वीडियो बनाकर शोसल मीडिया में वायरल कर दिया।
वहीं यह पूरा मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में भी आया। जिला प्रशासन को पता चला कि श्री हनुमान जी मंदिर चिरहुला परिसर में तीन सितम्बर को दो व्यक्तियों द्वारा विवाद किया गया। प्रशासन का मानना है कि मंदिर के बाहर पार्किंग स्थल में दोनों के वाद-विवाद एवं मारपीट हुई, जिससे मंदिर परिसर में लोक सुरक्षा की छवि धूमिल हुई है।
कलेक्टर एवं प्रशासक लक्ष्मणबाग संस्थान प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार इस संबंध में कार्यवाही करते हुए लक्ष्मणबाग संस्थान के कार्यपालन अधिकारी डॉ अनुराग तिवारी ने विवाद करने वाले श्री धर्मेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम खौर एवं श्री अमित तिवारी निवासी ग्राम ओढ़की को मंदिर परिसर से निष्कासित करने के आदेश दिए हैं। यदि अन्य कोई पुजारी, पंडित अथवा कर्मचारी मंदिर की छवि धूमिल करने वाला कृत्य करेगा तो उसके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।