Rewa News: रीवा में डेढ़ घंटे के भीतर हुईं हाइवे में दो लूट की घटनाएं, ट्रक चालक व युवक बने शिकार
गढ़ थाने में लिखवाई गई घटना की रिपोर्ट, पुलिस ने जांच में लिया
रीवा। हाइवे में दो लोगों के साथ बदमाशों ने लूट की घटना की है। बीती रात ट्रक न. यूपी 70 जीटी 6799 में बेसन लोड करके ड्राइवर नागपुर से गोरखपुर यूपी जा रहा था। गढ़ के पास आने पर उसके ट्रक की रस्सी टूट गई थी जिसकी वजह से बेसन की बोरियां नीचे गिर गई थी। ट्रक चालक गाड़ी को रोककर नीचे गिरी बोरियों को समेट रहा था। उसके पास पांच बदमाश आये जो बीच रास्ते में मारपीट करने लगे। बदमाश मारपीट कर 10 बोरी बेसन की उठा ले गये।
बताया गया है कि ट्रक चालक काफी देर तक परेशान भटकता रहा। बाद में आसपास के लोगों की सहायता से वह थाने पहुंचा और रि पोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घटनाकारित करने वाले आसपास के हो सकते है जो रात में बेसन की बोरियां समेटकर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
युवक के साथ हुई लूट, दो हजार रुपए छीने
बीती रात बदमाशों ने एक युवक के साथ भी लूट की घटनाकारित की है। आनंद प्रताप साकेत निवासी हर्दिहा बीती रात मोटर साइकिल से रिश्तेदारी में कुसहा गांव जा रहा था। रात में वह नईगढ़ी मोड़ के पास गढ़ बाईपास में पहुंचा तभी पांच बदमाशों ने उसको रोक लिया।
युवक के साथ मारपीट करने लगे। वह जेब में दो हजार रुपए रखे हुए था जिसको निकालकर बदमाश भागने में कामयाब हो गये। उसने भी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों घटनाएं एक ही गैंग के द्वारा करने की बात सामने आ रही है।