Rewa News: ट्रेनों में चोरियां करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी गया सामान जब्त

रीवा की जीआरपी पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों से पूछतांछ शुरू

 | 
GRS Team

रीवा। ट्रेनों में चोरियां करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से चोरी गया मोबाइल और कैश जब्त हुआ है। आरोपियों ने एक यात्री का मोबाइल और रुपए चोरी किए थे जिसका प्रकरण थाने में पंजीबद्ध था। पुलिस आरोपियों से पूछतांछ करने में लग गई है। 


बताया गया कि ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ढाई महीने पहले रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल और नकद रुपए चोरी कर लिए थे। यात्री ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण किया और आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी में लगी हुई थी। 


जीआरपी थाने की पुलिस ने साइबर की मदद से चोरी गए मोबाइल को खोजने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिली। पुलिस ने काफी पीछा करने के बाद घटनाकारित करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपियों को थाने लाकर उसे विस्तृत पूछतांछ की गई जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया।

 
बताया गया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी गया मोबाइल और कैश जब्त किया है। जिन दो आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें अंकित लोनिया पिता राजभान लोनिया 22 जेरुका थाना चोरहतटा, दीपक वर्मा पिता सुरेन्द्र वर्मा 23 वर्ष निवासी रोसर चोरहटा है।


ये दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और वे लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हेा चुके है। आरोपी न्यायालय से जमानत मिलने पर बाहर आए थे और ट्रेन में घटना करने लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया।


इनका कहना है-
ट्रेन में चोरियां करने वाले दो बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों ने रानी कमलापति ट्रेन में चोरी की घटना की थी। आरोपियों के विरुद्ध थाने में प्रकरण कायम था। उनके पास से मोबाइल और चोरी गया कैश जब्त हुआ है। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।
-आरएस ठक्कर, जीआरपी थाना प्रभारी