Rewa News: रीवा में हनुमान जी की मूर्ति में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सेमरिया पुलिस को मिली सफलता, जमीन पर कब्जा करने के लिए की थी घटना

 | 
Rewa

रीवा। हनुमान जी की मूर्ति पर गत दिवस तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वे मंदिर के पास स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने घटना की थी। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि हनुमान जी की प्रतिमा पर तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। ग्राम बधरी थाना सेमरिया में गत दिवस अज्ञात आरोपियों ने हनुमान जी की प्रतिमा में तोड़फोड़ की थी जिस पर पुलिस प्रकरण कायम कर उनकी पताशाजी करने में लगी थी। 


जांच उपरांत पुलिस ने दो आरोपियों को्र पकड़ने में सफलता हासिल की। इन आरोपियों में आकाश उर्फ सागर सिंह पिता रामनिवास सिंह 22 साल साकिन इंद्रनगर थाना समान, मनीष सिंह पिता महेन्द्र सिंह 26 साल साकिन बधरी थाना सेमरिया है। 


बताया गया है कि इन आरोपियों ने रात के अंधेरे में हनुमान जी की प्रतिमा में तोड़फोड़ की थी। जिस स्थान पर मूर्ति रखी थी वहां पर सरकारी जमीन थी जिस पर वे कब्जा करने की फिराक में काफी समय से थे लेकिन वे मूर्ति के कारण कब्जा नहीं कर पा रहे थे।


 उन्होंने इसलिए मूर्ति को तोड़ा ताकि वहां लोगों का आनाजाना कम हो जाए। टीआई श्रंगेश सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि मूर्ति तोड़ने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।