Rewa News: रीवा में दुकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी धराए, चोरी हुआ सामान बरामद
गोविन्दगढ़ पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से पूछतांछ जारी

रीवा। बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोर दुकान से सामान व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों का पता लगाकर चंद घंटो में ही उनको गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गया सारा सामान जब्त कर लिया गया है। उनसे पूछतांछ कर पुलिस दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि पुलिस ने चोरों की गैंग को बेनकाब किया है। संत कुमार गुप्ता पिता स्व. बुदामा प्रसाद गुप्ता 40 साल निवासी वार्ड क्र. 10 गोविन्दगढ़ व संतोष कुमार वर्मा पिता द्वारिका प्रसाद वर्मा निवासी बांसा थाना गोविन्दगढ़ की दुकानों के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ दिए।
चोर दुकानों के काऊंटर तोड़े जिसमें रखी नकदी उनके हाथ लग गई। इसके अतिरिक्त डेल कंपनी का लेपटाप व किराना सामान लेकर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। सुबह पीड़ित परिवार को घटना के बारे में पता चला जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम पुलिस ने घटना को जांच में लिया।
बताया गया है कि पुलिस ने घटनाकारित करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई और चंद घंटो के अंदर दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें अभिषेक पासी पिता विनोद पासी 20 साल निवासी बांसा सीधी तिराहा थाना गोविन्दगढ़, बृजेन्द्र बहेलिया पिता नारेन्द्र सिंह बहेलिया 23 साल निवासी बांसा थाना गोविन्दगढ़ है।
आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए चुराया गया सामान छिपाकर रखने की जानकारी दी थी जो उनके बताए स्थान से पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया।
इनका कहना है-
दो दुकानों में चोरी की घटना हुई थी जिसमें मामला दर्ज कर घटनाकारित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दुकानों से जो सामान चोरी हुआ था उसको भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को पूछतांछ के उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया गया। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।
-अरविंद राठौर, थाना प्रभारी गोविन्दगढ़