Rewa News: रीवा में गांजा बेंचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो किलो बरामद

विवि पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस ने गांजा बेंचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने मोहल्ले में गांजा बिक्री का कारोबार करते थे। उनके पास से गांजा जब्त कर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम किया है। आरोपियों से गांजा सप्लाई करने वालों के संबंध में भी सुरागरशी के प्रयास किये जा रहे है। 


बताया गया है कि गांजा बेंचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिर तार किया है। बोदाबाग थाना विवि में दो आरोपियों की बिक्री की मुखबिर ने सूचना दी थी जिस पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से दो किलो गांजा जब्त हुआ जो 48 हजार रुपए कीमत का है।


जानकारी के मुताबिक जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें विक्की यादव पिता संजय यादव 21 साल व पवन शर्मा पिता स्व. विनय शर्मा 19 साल साकिन बोदाबाग थाना विवि है। ये आरोपी गांजा लाकर उसको बिक्री किया करते थे। 


आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांजा बेंचते दो आरोपियों को गिर तार किया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जायेगी।