Rewa News: रीवा के सोहागी पहाड़ में दो ब्रेक फेल होने से ट्रक पलटा, चालक व खलासी फंसे
पुलिस ने निकल बाहर, ट्रक पलटने से सड़क में जाम रहा हाइवे
रीवा। सोहागी पहाड़ में बीती रात फिर एक भीषण हादसा हुआ है। एक ट्रक रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा था। रात में सोहागी पहाड़ में उसका ब्रेक फेल हो गया। वह काफी तेजी से नीचे उतर रहा था और आगे एक हाइवा वाहन पहले से पलटा हुआ था जिसके ऊपर ट्रक भी आकर पलट गया।
ट्रक में लकड़ी लोड थी जो पूरे सड़क में फैल गई थी। ट्रक के चालक व खलासी अंदर दबे हुए थे। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची।
बताया गया कि चालक और खलासी ट्रक में बुरी तरह फंसे हुए थे। ट्रक के केबिन को कटवाकर पांच घंटे बाद उनको बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से लकड़ी से लोड ट्रक पलट गया था। घायलों को अस्पताल भिजवाकर घटना को विवेचना में लिया गया है।