Rewa News: रीवा में पहाड़ से उतरते समय ब्रेक फेल होने से ट्रक पलटा

सोहागी पहाड़ में बीती रात हुआ था एक्सीडेंट, ड्राइवर आंशिक रूप से घायल

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात पहाड़ में ट्रक ब्रेक फेल हेाने की वजह से पलट गया। ट्रक रात में पहाड़ से नीचे उतर रहा था तभी यह घटना हुई थी। सूचना पर पुलिस भी स्पाट में पहुंची। उसमें मौजूद चालक व खलासी सुरक्षित थे। ट्रक को किनारे हटवाकर पुलिस ने आवागमन बहाल कराया। 


बताया गया है कि हादसों की घाटी बन चुके सोहागी पहाड़ में बीती रात फिर एक हादसा हुआ है। बीती रात ट्रक माल लोड करके प्रयागराज जा रहा था। रात में वह सोहागी पहाड़ से नीचे उतर रहा था तभी ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था।


पहाड़ से उतरने की वजह से ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी जिससे ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और सीधे वह नीचे आकर पलट गया। उसमें चालक व खलासी सवार थे जो हादसे में बाल-बाल बच गए। ट्रक की वजह से सड़क में कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गया था।


बताया गया है कि आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक एक्सीडेंट की वजह से कुछ देर के लिए जाम लग गया था जिसके बाद पुलिस ने ट्रक केा किनारे करवाकर जाम खुलवाया। टीआई पवन शुक्ला ने बताया कि बीती रात ट्रक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।


ट्रैक्टर की चपेट में आकर बस के शीशे फूटे

Rewa

ट्रैक्टर की चपेट में आकर बस के शीशे फूट गए। हालांकि उसमें सवार यात्रियों को चोटे नहीं आई है। बताया गया है कि रीवा तरफ से आज एक बस सवारी लेकर जा रही थी। सोहागी बार्ठपास में आने पर एक ट्रैक्टर पियरा लोड करके जा रहा था। बस उसके बगल से गुजरी तो ट्रैक्टर चालक ने वाहन को किनारे कर दिया जिसकी वजह से बस के शीश्ेा उसकी चपेट में आकर फूट गए। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई है।


मोटर साइकिलों की भिडंत में जख्मी युवक की मौत
गत दिवस मोटर साइकिलों की भिड़त में जख्मी युवक की बीती रात हो गई। दुर्घटना में दो लोगों की स्पाट में मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है।

बताया गया है कि जनेह थाने के शंकरगढ़ रोड में गत दिवस दो मोटर साइकिलों के बीच भिड़त हो गई थी। दुर्घटना में दो लोगों की स्पाट में मौत हो गई थी। दो घायल हो गए थे जिनको उपचार हेतु एसजीएमएच भेजा गया था।


 इस दुर्घटना में घायल युवक पुनीत कोल उर्फ शिवनाथ कोल पिता कन्हैया कोल  22 साल निवासी खटारी खुर्द थाना जनेह की हालत काफी ज्यादा गंभीर थी जिसका एसजीएमएच में उपचार चल रहा था। चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए आए और बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद लाश घर वालों को सौंप दिया है।