Rewa News: रीवा में परिवहन विभाग ने 2 बिना परमिट बसों सहित 20 वाहनों का काटा चालान
रीवा-प्रयागराज, हनुमना, सीधी-गोविन्दगढ़, सिरमौर मार्ग पर वाहनों की हुई सघन जांच

रीवा। जिले में परिवहन विभाग, की टीम ने अनधिकृत और नियम-विरुद्ध वाहनों के खिलाफ व्यापक जांच अभियान चलाया। इस अभियान में दो बिना परमिट बसों सहित 20 अन्य बसों पर बड़ी चालानी कार्रवाई की गई। बताया गया है कि यात्री सुरक्षा और परिवहन नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में परिवहन विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
63500 रुपए वसूला राजस्व
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 13 मई से शुरू हुए इस विशेष अभियान के तहत, रीवा प्रयागराज, हनुमान सीधी गोविंदगढ़ सिरमौर मार्ग पर वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि दो यात्री बसें बिना वैध परमिट के संचालित हो रही थीं, जो मोटरयान अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
इसके अलावा, 20 अन्य बसों में विभिन्न अनियमितताएं जैसे फिटनेस से संबंधित जुडे सुरक्षा मानको और सुरक्षा मानकों का पालन न करना पाया गया। परिवहन विभाग ने इन सभी वाहनों के खिलाफ चालान अधिरोपित किए, जिससे 63500 रुपए का राजस्व भी वसूला गया।
निरंतर जारी रहेगा अभियान
जिला परिवहन अधिकारी ने गुड मॉर्निंग से चर्चा में बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध रूप से संचालित वाहनों पर लगाम लगाना है। उन्होंने कहा, बिना परमिट और अनफिट वाहनों का संचालन न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह यात्रियों की जान को भी खतरे में डालता है। हमारा अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि सड़कों पर सुरक्षित और नियम-अनुरूप परिवहन सुनिश्चित हो।
नियमों के पालन को मिल रहा बढ़ावा
बता दें कि यह कार्रवाही स्थानीय बस ऑपरेटरों के बीच हड़कंप मचा रही है, और कई ऑपरेटरों ने अपने वाहनों को मानकों के अनुरूप लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिवहन विभाग ने स्कूल बसों और अन्य यात्री वाहनों के लिए भी नियमित जांच की घोषणा की है, जिसमें सीसीटीवी, जीपीएस, स्पीड गवर्नर, और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह अभियान न केवल परिवहन नियमों के पालन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि यात्रियों में भी सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूकता पैदा कर रहा है। परिवहन विभाग की यह कार्यवाही आरटीओ रीवा के मार्गदर्शन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी और चेकपॉइंट हनुमना प्रभारी द्वारा की गई।