Rewa News: रीवा में ऑटो चालकों को याताायात पुलिस ने वाहन पार्किंग नियम की दी जानकारी

कंट्रोल रुम में हुआ कार्यक्रम, चौराहों में जाम नहीं लगाने की दी हिदायत

 | 
Rewa

रीवा। शहर के चौराहों में आटो चालक जाम की एक गंभीर समस्या बने हुए है और आटो की मनमानी पार्किंग की वजह से जाम लगता है। इसको देखते हुए ऑटो चालकों को रविवार को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कंट्रोल रुम में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सूबेदार अखिलेश कुश्वाहा, सूबेदार सुगम चतुर्वेदी, सूबेदार अंजली गुप्ता मौजूद रहे। यातायात पुलिस ने सभी आटो चालकों को किस तरह से वाहन को रोकना है उसके बारे में डैमों को करके दिखाया। जहां सवारी ने हांथ दिया वहीं पर आटो नहीं रोकने के लिए कड़े शब्दों में मना किया है। जो भी इस समय नियम की अनदेखी करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। 


सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने बताया कि आटो चालक नियम का पालन करेंगे तो उनका सफर आसान होगा और किसी दूसरे को किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। प्राय: देखने में आता है कि सवारी ने जहां पर हांथ दिया ऑटो चालक वहीं पर वाहन रोक देते है। इससे पीछे आने वाले वाहन के टकराने का खतरा रहता है और जाम लगता है। इस समस्या को आप लोगों की थोड़ी सी सावधानी से दूर किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि आप लोग सवारी भरने के लिए पूरे चौराहे को जाम कर देते है। इसकी वजह से दूसरे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़्ता है। चौराहों में जब भी सवारी भरे तो एक लाइन से भरे जिसकी वजह से रास्ते में आवागमन चलता रहे।

आप लोग विधिवत परमिट ले और निर्धारित रुट में आटो चलाए। दूसरे रुट में ऑटो चलाने की वजह से यातायात का दबाव बढ़ता है। अपने दोनों ओर सवारी न बैठाए और वर्दी लगाकर चले जिससे आटो में जेबकतरी करवाने वालों को चिंहित किया जा सके और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।


चौराहों में सबसे ज्यादा ऑटो की वजह से लगता है जाम
चौराहों मेें सबसे ज्यादा आटो की वजह से जाम लगता है। आटो सड़क के दोनों ओर खड़े हो जाते है। सवारी भरने के लिए पूरी सड़क में खड़े हो जाते है जिसकी वजह से दूसरे वाहन जाम में फंस जाते है। सिरमौर चौरहा, अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी, गुढ़ चौराहा, समान तिराहा, बस स्टैण्ड, ढेकहा सहित कई स्थानों मेें आटो की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होती है जिसकी वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।