Rewa News: रीवा-प्रयागराज हाइवे में फिर से महाजाम, नारीबारी में रोके गए वाहन

महाकुम्भ मेला में बढ़ी वीकेंड की भीड़, रीवा से प्रयागराज तक लगी वाहनों की कतार

 | 
Rewa

रीवा। प्रयागराज में आज फिर भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई। प्रयागराज में भीड़ ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से नारीबारी में वाहनों को रोक दिया गया है। इसका असर पर एमपी में भी पड़ा और यहां पर कई किमी लंबा जाम लगा हुआ था। हजारों श्रद्धालु जो कुंभ स्नान करने जा रहे थे वे बीच रास्ते में फंस गए है। जाम को देखते हुए बॉर्डर में एमपी पुलिस अलर्ट हो गई है और कुंभ यात्रियों के लिए व्यवस्थ करवाई जा रही है ताकि उनको भोजन और पानी की दिक्कत न हो। 


बताय गया है कि प्रयागराज में फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ काफी तेजी से बढ़ रही है। हालत यह है कि कुंभ में पार्किंग पूरी तरह से भर गई है और अब वहां वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं है। इसे देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने नारीबारी से वाहनों को रोक दिया है जिसकी वजह से वाहन जाम में फंस गए। जाम तेजी से बढ़ रहा है और एमपी में भी करीब दस किमी तक जाम पहुंच गया है जिसकी वजह से बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने कुंभ यात्रियों की व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करवा दिए है। 


बताया गया है कि जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस द्वारा भोजन और पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है। जिस तरह से भीड़ बढ़ रही है उसकी वजह से लोगों को निकलने में काफी समय लग सकता है। जाम की वजह से प्रयागराज से आने वाला ट्रैफिक भी जाम है जिसकी वजह से अभी जाम में फंसे वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर पूरा अमला लगा हुआ है।

Rewa



मिर्जापुर रोड में भेजे गए वाहन
प्रयागराज मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और वाहन जाम में फंस गए है। इसके लिए पुलिस ने मनगवां से ही वाहनों को मिर्जापुर रोड में डायवर्ट कर दिया है। मिर्जापुर से होकर वाहन प्रयागराज जाएंगे और वहां पार्किंग में खड़े होंगे। सारे कुंभ यात्रियों के वाहनों को मिर्जापुर रोड से भेजा जा रहा है जिसकी वजह से एमपी में जाम ज्यादा नहीं बढ़ पा रहा है।


इनका कहना है-
प्रयागराज में फिर से भीड़ बढ़ गई है जिसकी वजह से नारीबारी में वाहनों को रोक दिया गया था। इसकी वजह से एमपी में भी दस से बारह किमी का लंबा जाम लगा हुआ है। जाम को देखते हुए वाहनों को मिर्जापुर मार्ग से भेजा जा रहा है जिससे कुंभ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। 
-विवेक लाल, एएसपी