Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े घर में घुसे चोर, जेवर व कैश लेकर फरार

जनेह पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय चोर बदमाश इस कदर बेखौफ हो गए है कि वे वारदात के लिए रात का इंतजार भी नहीं करते है। दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर जेवर व कैश लेकर भागने मेंं कामयाब हो गए।  पीड़िता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि दिनदहाड़े एक घर में चोरों ने घटना की है। सुनीता वर्मा पति रामकीर्तन वर्मा 50 साल निवासी टंगहा थाना जनेह पेशे से स्कूल की शिक्षक है। वे एक दिन स्कूल गई हुई थी तभी उनके घर में अज्ञात चोर घुस गए।  चोर सूने घर की तलाशी लिये और अलमारी का लाकर तोड़ दिया। उसमें सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित अन्य जेवर रखे हुए थे। लाखों रुपए के जेवर चोरों को मिल गए जिसे लेकर वे भागने में कामयाब हो गए। 


बताया गया है कि शाम को जब वे स्कूल से वापस घर आई तभी उनको घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत थाने में आकर  रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। चोरी करने वाले आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आरोपी आसपास के लोग हो सकते है जिनको घर के बारे में जानकारी थी।


 जिस स्थान पर उनका घर बना है वहां आसपास कोई दूसरे मकान नहीं बने र्है जिससे घटना के समय चोरों को किसी ने नहीं देखा। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है। उनको गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका बरामद कर लिया जायेगा।