Rewa News: रीवा के एक सूने घर में घुसकर चोरों ने की घटना, जेवर व कैश लेकर भागे

चोरहटा थाने में पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत, आरोपियों की तलाश शुरू

 | 
Rewa

रीवा। अज्ञात चोरों ने एक सूने घर में घटना की है। ताला तोड़कर चोर अंदर घुसने में कामयाब हो गए और घर से कैश व जेवर लेकर भागने में कामयाब हो गए। घर वाले वापस आए तो उनको घटना के बारे में पता चला। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि सूने घर में घुसकर चोरों ने घटना की है। ग्राम अमवां थाना चोरहटा में रहने वाला अरुण साकेत पिता बाबूलाल साकेत 32 साल के सास की तबियत खराब हो गईर् थी जिसकी वजह से वह पत्नी को लेकर अपने ससुराल चला गया था। 


घर में ताला बंद था जिसकी जानकारी चोरों को हो गई। रात में अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और घर के अंदर पेटी और बक्से को तोड़ा। बक्से में महिला के सोने व चांदी के आभूषण और दस हजार रुपए कैश रखे थे जिसको लेकर चोर भागने में कामयाब हो गए।


 बताया गया है कि सोमवार की सुबह फरियादी अपने ससुराल वापस घर लौटकर आया तो बाहर के कमरे का ताला टूटा देखकर उसको घटना समझते देर नहीं लगी। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा था। बक्से में रखे उसके जेवर व कैश गायब थे। उसने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयन किया। 


चोरी करने वाले आरेापी आसपास के हो सकते है जो घटनाकारित कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।

टीआई आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने अपने घर में चोरी की शिकायत की है जिस पर मामला दर्ज कर घटना को जांच में लिया गया है। आरोपियों की तलाश चल रही है।