Rewa News: रीवा के हॉस्पिटल कैम्पस में झाड़फूंक की बात को लेकर हुआ हंगामा

मरने के बाद बेटी को जिंदा करवाने के लिए झाड़फूंक करवाना चाहती थी मां

 | 
Rewa
अस्पताल चौकी में काफी देर तक रही हंगामे की स्थिति, पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला

रीवा। अब इसे मां का बेटी के प्रति प्यार कहे या फिर अंध विश्वास लेकिन सांप काटने से मृत बेटी को मां तंत्रमंत्र करवाकर जिंदा करवाने की अजीब मांग पुलिस से कर रही थी। मां अपनी बेटी की लाश को तांत्रिक के पास ले जाना चाहती थी जिसकी वजह से पुलिस से उसकी बेटी लाश देने की मांग कर रही थी। काफी देर तक महिला का हंगामा चौकी में चलता रहा। बाद में घर वालों के हस्ताक्षेप से मामला शांत हुआ और लाश का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने घर वालों को सौंप दिया है।


बताया गया है कि सांप काटने से मृत महिला को मां झाड़फूंक करवाकर जिंदा करवाने का प्रयास कर रही थी। रोशनी केवट पति शुभम केवट 24 साल निवासी मुर्तला थाना रामपुर नैकिन को आज सुबह सांप ने काट लिया था।


महिला बीती रात अपने घर में सो रही थी। सोमवार को सुबह पांच बजे एक सांप घर मे घुस आया जिसने सोते समय महिला केा काट लिया। हल्ला गुहार सुनकर घर वालों की नींद खुल गई। सांप काटने पर घर वलों ने तुरंत तांत्रिक को बुलवाया और काफी देर तक उसे ठीक करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। 


बताया गया है कि उसकी तबियत काफी ज्यादा खराब हो गई तो महिला को आनन-फानन में घर वाले उपचार हेतु अस्पताल लेकर भागे। एसजीएमएच पहुंचने पर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को मर्चुरी में रखवा दिया। इधर महिला की मां अस्पताल चौकी पहुंच गई और अपनी बेटी की लाश उसे सौंपने की मांग करने लगी। 


महिला का कहना था कि वह बेटी की लाश का झाड़फूंक करवाने के लिए लेकर जाएगी। झाड़फूंक करवाने से 24 घंटे के अंदर मृत व्यक्ति को जिदंा किया जा सकता है। यह व्यवहारिक दृष्टि से संभव नहीं था जिस पर पुलिस ने तांत्रिक को यही बुलवाने के लिए बोला लेकिन महिला लाश लेकर जाने की जिद कर रही थी। काफी समझाने के बाद महिला शांत हुई और लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया।


आए दिन सामने आते हैं नजारे
अस्पताल में तंत्र विद्या के आए दिन नजाने सामने आते है। इस समय सर्पदंश से काफी मरीज अस्पताल आ रहे है। सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का परिजन इलाज बाद में कराते है और झाड़फूंक के लिए तांत्रिक पहले बुलवाते है जिसकी वजह से मरीज की जान चली जाती है। 


कई बार तो अस्पताल में आकर तांत्रिक झाड़फूंक करता है। मरने के बाद भी उसे जीवित करने के लिए तंत्रमंत्र किया जाता है। घर वालों के मन का विश्वास देखकर पुलिस भी उसे नजरअंदाज कर देती है।