Rewa News: ट्रेनों में बढ़ रही चोरियां, दो यात्रियों के मोबाइल चोरी

जीआरपी थाने में आकर लिखाई घटना की रिपोर्ट, शून्य में प्रकरण कायम

 | 
Rewa

रीवा। ट्रेनों में इस समय यात्रियों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है जिसकी वजह से बदमाश यात्रियों के साथ घटनाएं कर रहे है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने दो यात्रियों के मोबाइल चोरी कर लिए। उन्होंने रीवा में आकर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर उसको विवेचना हेतु भिजवाया है।


बताया गया है कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में दो यात्रियों के मोबाइल चोरी किए है। नीतेश सिंह पिता सत्यपाल सिंह निवासी सीधी दिल्ली से बीती रात आनंद विहार ट्रेन से रीवा आ रहे थे। उन्होंने अपना मोबाइल ट्रेन की बोगी में चार्ज में लगाया था। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने के कुछ देर बाद ही किसी अज्ञात बदमाश ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। 


उनको कुछ देर के बाद घटना का पता चला। इसी ट्रेन में एक अन्य युवक सफर कर रहा था जिसका भी मोबाइल कोई बदमाश चोरी कर ले गया। रविवार को सुबह ट्रेन रीवा आई तो उन्होंने जीआरपी थाने में आकर क पलेन दर्ज कराई।


बताया गया है कि जीआरपी थाने में पुलिस ने शून्य में आपराध कायम किया है। चूंकि घटनास्थल आनंद विहार जीआरपी थाने का था जिस पर दोनों प्रकरण को विवेचना हेतु आनंद विहार रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है। 
थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में सफर करते समय दो यात्रियों के मोबाइल चोरी हो गए थे जिसमें शून्य में अपराध कायम कर लिया गया है। प्रकरण को विवेचना हेतु दिल्ली भेजा जा रहा है।