Rewa News: रीवा की सर्राफा दुकान में चोरी की घटना का पर्दाफाश, दो आरोपी धराए

सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, डेढ़ किलो चांदी बरामद

 | 
Rewa

रीवा। सर्राफा दुकान में गत दिवस हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एक सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े घुसकर आरोपी ने जेवर चोरी किए थे। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनके पास से चोरी गई सारी चांदी बरामद हो गई है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


बताया गया है कि सर्राफा दुकान में चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। विनोद कुमार खंडेलवाल निवासी उपरहटी थाना सिटी कोतवाली गत दिवस अपने घर में अकेले थे। शाम के समय वे घर का दरवाजा बंद करके दस मीटर दूर दुकान में सब्जी लेने चले गए। 


उसी समय एक नकाबपोश बदमाश घर के अंदर घुसकर दुकान में आया और दुकान से चांदी लेकर भागने में कामयाब हो गए। उसके भागने का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया और उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। पुलिस को आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली और दो संदिग्धों को पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में घटनाकारित करना स्वीकार किया है।


बताया गया है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई चांदी को जब्त किया है जिसको वे छिपाए हुए थे और बेंचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें राजेन्द्र सोनी पिता रमेश प्रसाद सोनी 24 साल निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली, चिराग माधवानी उर्फ चिकू पिता सुंनील कुमार माधवानी 26 साल निवासी फोर्ट रोड थाना सिटी कोतवाली थे। आरोपियों ने बेहद शातिराना अंदाज से घटना कारित की और भागने में कामयाब हो गए थे।


50 से अधिक कैमरे चेक करने के बाद मिली सफलता
सिटी कोतवाली पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पचास ेसे अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। दोनों आरोपी वाहन से एक साथ आते हुए नजर आ रहे है और एक आरोपी घर में घुसकर चोरी कर रहा था और दूसरा वाहन लेकर दूर खड़ा हुआ था जिसमें बैठकर दोनों लोग भाग गए है। आरोपियों ने रेकी करके पूरी घटना को अंजाम दिया था।


इनका कहना है-
गत दिवस एक सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी हुई थी। उनके घर से दुकान में घुसकर नकाबपोश आरोपी चांदी के जेवर लेकर भागने में कामयाब हो गया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर आरोपियों की पतासाजी की गई। घटनाकारित करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। उनके पास से चोरी गई सारी चांदी भी जब्त हो गई है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली