Rewa News: रीवा के खाद बीज के गोदाम में हुई चोरी, पांच लाख रुपए कीमत का सामान लेकर भागे बदमाश
सिटी कोतवाली थाने में दर्ज हुआ प्रकरण, पुलिस ने घटना को जांच में लिया
रीवा। बीती रात चोरों ने एक बड़ी घटना की है। गोदाम का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए कीमत का सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए। सुबह दुकानदार को गोदाम का ताला टूटा होने की जानकारी हुई जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मौका मुआयना कर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।
वहीं आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। बताया गया कि बीती रात खाद बीज के गोदाम में चोरी की घटना हुई है। दुकानदार सुशील पटेल ने अपने दुकान के समीप भी एक गोदाम बनवाया था जिसमें हुए अपनी दुकान का सामान रखते थे। प्रतिदिन की तरह बीती रात में अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ दिया।
चोरों ने तीन अलग-अलग कमरों के ताले तोड़े और दुकान में रखी दवाइयां बीज और खाद लेकर भागने में कामयाब हो गए। चोरों को रात्रि गश्त करने वाली पुलिस का कोई भय नहीं था और आराम से वे सामानों की पेटियां उठाकर ले गए जो करीब 5 लख रुपए कीमत की थी।
बताया गया है कि सुबह दुकानदार दुकान पहुंचे तो उनके गोदाम का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मौका करने स्पॉट में पहुंच गई। घटना कारित करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस स्थान पर गोदाम था वहां आसपास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि गोदाम में चोरी की सूचना मिली है जिस पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्रेन में चोरी हुआ यात्री का मोबाइल डस्टबिन में मिला
ट्रेन में सफर करने वाले यात्री का मोबाइल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। जब आरोपी मोबाइल को चालू नहीं कर पाया तो उसने डस्टबिन में फेंक दिया। सफाई करने वाली कर्मचारी को यह मोबाइल मिला था जिन्होंने पीड़ित को लौटा दिया।
बताया गया कि भोपाल से यात्री रीवा की यात्रा कर रहा था। सफर के दौरान उसका मोबाइल रीवा रेलवे स्टेशन ट्रेन के पहुंचने पर चोरी हो गया। यात्रियों को उतरते समय किसी ने उनका मोबाइल पार किया था।
वह काफी देर तक अपने मोबाइल की तलाश में भटकता रहा। कुछ देर बाद उसका मोबाइल रेलवे स्टेशन के डस्टबिन में मिला। एक कर्मचारी सफाई कर रहा था तभी उसने मोबाइल देखा। मोबाइल यात्री को सुरक्षित वापस लौटा दिया गया।