Rewa News: रीवा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले गए जेल

दिनदहाड़े हुआ था हमला, पेट में फंसा था चाकू, उपचार जारी

 | 
Rewa

रीवा। एक युवक पर दिनदहाड़े आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उसके पेट में चाकू मारा जो अंदर फंस गया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। आसपास के लोगों ने मिलकर युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि एक युवक पर आरोपियों ने चाकूं से जानलेवा हमला कर दिया। विक्रम चौधरी पिता सुखीलाल चौधरी 22 साल साकिन कुंईया थाना चोरहटा अपने मामा के पास आया था। वहां से वह रानी तालाब दर्शन करने चला गया। वापस आते समय राधाकृष्ण मंदिर के पीछे बैठा तभी चार-पांच की संख्या में अज्ञात युवक पर आए और युवक पर हमला बोल दिये। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। एक चाकू बांह में लगा जबकि दूसरा चाकू पेट में मारा जो अंधर फंस गया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पडे जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। 


बताया गया है कि लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस केा दी जिस पर एम्बुलेंस ने जख्मी युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर थी जिस पर तत्काल उसका इलाज शुरू कर दिया गया। सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और अस्पताल पहुंचकर युवक के बयान लिये। युवक ने अपने बयान में आरोपियों का खुलासा किया जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।


6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
युवक के साथ चाकूबाजी के 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें टमस बसंल पिता आजाद बसंल साकिन गुढ़ चौराहा, अभिषेक साकेत पिता वीरेन्द्र साकेत 18 वर्ष निवासी रानी तालाब, आशीष बसंल उर्फ चोबा बसंल पिता राजेन्द्र बसंल 18 साल साकिन गुढ़ चौराहा, गौरव बसंल पिता चंदन बसंल 18 साल साकिन नया तालाब, राजीव बसंल पिता राजेश बसंल 18 साल साकिन गुढ़ चौराहा, कविराज बसंल उर्फ कल्लू पिता रावेन्द्र 20 साल साकिन वार्ड क्र. 40 शामिल है। सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।