Rewa News: रीवा की लैंडमार्क टीवीएस के बेसमेंट को नगर निगम ने किया सीज

निगमायुक्त के निर्देश पर बेसमेंट के दुरुपयोग पर की गई सख्त कार्रवाई

 | 
Rewa

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार नगर निगम टीम द्वारा बेसमेंट के निर्धारित उपयोग को लेकर सख्त कार्रवाई की गई। जोन क्रमांक-3 की टीम ने क्षेत्र में स्थित विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बेसमेंट का निरीक्षण किया। 


बेसमेंट सीज
इस दौरान वार्ड क्रमांक-10, निराला नगर गेट के सामने स्थित लैंडमार्क टीवीएस प्रतिष्ठान में बेसमेंट में अवैध संचालन पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए बेसमेंट को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 360 क्रॉस फिट एवं हैवेल्स प्रतिष्ठानों के बेसमेंट बंद पाए गए, जिन्हें निर्देशित किया गया कि बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग प्रयोजन हेतु ही किया जाए।


जांच के दौरान 5 से 6 प्रतिष्ठानों में बेसमेंट का उपयोग विधिवत पार्किंग के रूप में पाया गया, जिनमें श्री रामा पैलेस, ट्रेंड्स सहित अन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री  सिद्धार्थ सिंह, सहायक यंत्री अम्बरीष सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी रावेंद्र सिंह, अतिक्रमण सहायक ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा।