Rewa News: चिरहुला हनुमान जी मंदिर के पहुंच मार्ग तालाब के किनारे पटरी पर आवंटित दुकानों के बकायादारों को नगर निगम ने दी नोटिस

7 दुकानदारों द्वारा प्रीमियम की राशि जमा की गई जबकि 13 हितग्राहियों द्वारा नहीं की गई

 | 
Rewa

रीवा। चिरहुला हनुमान जी मंदिर के पहुंच मार्ग तालाब के किनारे पटरी पर 20 दुकानों का निर्माण नगर पालिक निगम रीवा द्वारा कराया जाकर वहां पर फूल, प्रसाद, माला आदि का व्यवसाय कर रहे व्यवसाईयों को व्यवस्थापन के अधीन दुकानें आवंटित की गई हैं। 


इनमे से 7 दुकानदारों द्वारा प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि जमा की गई है, किन्तु 13 हितग्राहियों द्वारा प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि भी नहीं जमा किया गया तथा किराया की राशि भी बकाया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे द्वारा अवशेष प्रीमियम एवं किराया की बकाया राशि 07 दिवस के अन्दर जमा किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है।


इन्हें दिया गया नोटिस
दूकान क्र0-2 ज्योति गुप्ता बकाया रु. 136880.00, दूकान क्र0-4 नारायण प्रसाद गुप्ता बकाया रु. 167808.00, दूकान क्र0-5 प्रेमबाई बकाया रु. 73322.00, दूकान क्र0-6 अशोक कुमार गुप्ता बकाया रु. 267375.00, दूकान क्र0-7 रंजीत गुप्ता बकाया रु. 166808.00, दूकान क्र0-8 नर्मदा प्रसाद बकाया रु. 197970.00, दूकान क्र0-9 हर प्रसाद पटेल बकाया रु. 3000.00, दूकान क्र0-10 भरत गुप्ता बकाया रु. 272375.00, दूकान क्र0-11 गंगाराम गुप्ता बकाया रु. 11000.00, दूकान क्र0-12 वासुदेव बकाया रु. 107484.00, दूकान क्र0-13 जितेन्द्र पटेल बकाया रु. 30000.00, दूकान क्र0-14 दीपक गुप्ता बकाया रु. 167808.00, दूकान क्र0-15 राजेश गुप्ता बकाया रु. 167808.00, दूकान क्र0-16 प्रकाश गुप्ता बकाया रु. 243213.़00, दूकान क्र0-17 देवीदीन पटेल बकाया रु. 11000.00, दूकान क्र0-18 बिट्टन गुप्ता बकाया रु. 3000.00, दूकान क्र0-19 प्रदीप गुप्ता बकाया रु. 220132.00, दूकान क्र0-20 पुष्पा मिश्रा बकाया रु. 298537.00।