Rewa News: रीवा में वार्ड 38 के दरोगा को निगमायुक्त ने लगाई फटकार, शोकॉज़ नोटिस के निर्देश

शहर के कई वार्डों की व्यवस्थाओं का साइकिल से भ्रमण कर लिया जायजा

 | 
Rewa

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने शहर के विभिन्न वार्डों का साइकिल से भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 29, 31, 32, 36, 37 एवं 38 में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। 


वार्ड 31 में नालियों की सफाई की स्थिति का अवलोकन किया एवं संबंधित दरोगा को निर्देशित किया गया कि नालियों की नियमित रूप से सफाई कराई जाए। रास्ते में जल बहाव की स्थिति पर लीकेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए, साथ ही व्यर्थ जल बहाव करने वालों पर चालानी करने के निर्देश भी दिए। जोन कार्यालय 1 के पास माखन गली में सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

 
कचरा प्वाइंट्स कम करने के आदेश
वार्ड 36 और 37 के निरीक्षण के दौरान सड़कों और गलियों में फैले कचरे को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सेकेंडरी कचरा प्वाइंट्स की संख्या कम करने तथा कचरा उठाव का समय निर्धारित करने के निर्देश दिए। 


अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को हटाने के निर्देश
वार्ड 38 में निरीक्षण के दौरान सफाई में लापरवाही पाए जाने पर वार्ड दरोगा को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही लगातार अनुपस्थित रहने वाले सफाई कर्मचारियों को हटाने के निर्देश भी दिए। 


नियमित सफाई करें: आयुक्त
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए तथा नालियों और सड़कों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा एवं आईईसी टीम उपस्थित रहे।