Rewa News: रीवा में हादसों में गुजरा नए साल का पहला दिन, तीन की मौत, एक सैकड़ा जख्मी
जिले के नए साल के जश्र में डूबे लोग बने हादसे का कारण
रीवा। नए साल के जश्र में पूरे जिले में कई बड़े हादसे हुए हैं। सीधी जिले के चुरहट थाना अन्तर्गत बडखरा गांव से कुछ लोग ऑटो में सवार होकर भगवान के दर्शन करने के लिए चिरहुला मंदिर आ रहे थे। गुढ़ के भैरम बाबा में भगवान के दर्शन करने के बाद वे लोग रीवा आ रहे थे। रीठी गांव के पास उनके ऑटो का टायर फट गया जिसकी वजह से ऑटो बेलगाम होकर पलट गया। दुर्घटना में ऑटो में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिसमें एक वृद्ध को काफी ज्यादा चोट आई थी।
बताया गया कि आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु संजय गांधी अस्पताल भिजवाया। बुरी तरह जख्मी श्रीधर पटेल 70 वर्ष निवासी बड़खरा थाना चुरहट जिला सीधी की बीती रात मौत हो गई।
वहीं अन्य घायलों की हालत सामान्य थी जिनका इलाज के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। दुर्घटना ऑटो का टायर फटने की वजह से होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि आटो का टायर फटने की वजह से हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना को विवेचना में लिया गया है।
वाहन की ठोकर से हाईवे में युवक की मौत
बीती शाम हाईवे में पैदल जा रहे एक युवक को किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत भागने में कामयाब हो गया। युवक काफी देर तक सड़क में जख्मी हालत में पड़ा रहा।
आसपास के लोगों ने उसे जख्मी हालत में पड़े देखकर एम्बुलेंस को सूचना दी जिस पर एंबुलेंस ने उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया। काफी ज्यादा चोट होने की वजह से उसकी मौत हो गई।
युवक की पहचान रामनरेश शिल्पकार 35 साल निवासी बेला थाना रामपुर बघेलान के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर घर वाले भी अस्पताल पहुंच गए। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। वहीं आरोपी वाहन चालक की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।
कार की ठोकर से मोटर साइकिल सवार किशोर की मौत
बीती शाम एक बेकाबू कार ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिसमें एक किशोर जख्मी हो गया। काफी ज्यादा चोट होने की वजह से उसको उपचार हेतु संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सक काफी प्रयास के बाद भी उसकी जान नहीं बचा पाए।
बताया गया है कि देवेन्द्र लोनिया पिता विजय लोनिया 16 साल निवासी शुकुलगवां थाना गोविन्दगढ़ बीती शाम मोटर साइकिल से जा रहा था। वह तालाब की मेड़ के ऊपर रोड से गोविन्दगढ़ तरफ आ रहा था जिसको एक कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी। दुर्घटना में वह जख्मी हो गया था और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। आसपास के लोगों की सहायता से उसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।