Rewa News: रीवा के नाले में डूबे बच्चे की दूसरे दिन बरामद हुई लाश

एक दिन पूर्व पानी में बह गया था, अमहिया पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। एक दिन पहले नाले में आई बाढ़ में डूबे डेढ़ साल के बच्चे की शुक्रवार को सुबह लाश बरामद हुई है। आसपास के लोगों ने नाले में लाश देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। उसे पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना के एक दिन पहले ही उसकी बहन का जन्म हुआ था। घर वाले खुशियां मना रहे थे लेकिन पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गई।


 बताया गया है कि नाले में डूबे बच्चे की लाश बरामद हुई है। रुद्रांश गुप्ता डेढ़ साल निवासी गोरगी महसांव थाना गुढ़ अपने नाना के घर आया था। बच्चे की मां की डिलेवरी होने वाली थी जिस पर देखरेख हेतु बच्चे को ननिहाल विवेकानंद नगर थाना अमहिया में छोड़ दिया गया था। एक दिन पहले काफी बाढ़ नाले में आई थी। नाले के पास ही बच्चा खड़ा था जिसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। घटना के उपरांत एसडीआरएफ की टीम स्पाट में पहुंची और बच्चे को ढूंढने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया। 


बताया गया है कि बच्चे को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह उसकी लाश द्वारिका नगर मोहल्ले में नाले के अंदर देखी गई। आसपास के लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची।

लाश को पानी से बाहर निकलवाया गया जिसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। दो दिन पहले ही बच्चे की बहन ने जन्म लिया था। घर वाले खुशियां मनाने में लगे थे लेकिन हादसे की वजह से खुशियां पल भर मातम में बदल गई। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत घटना के सटीक कारण पता चल पायेंगे।


घर वालों ने किया हंगामा
उधर बच्चे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया लेकिन घर वाले बच्चे की लाश का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाह रहे थे। इसकी वजह से उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। वे बच्चे की लाश को बिना पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रहे थे। हंगामे की सूचना पर पुलिस बल पहुंचा और घर वालों को समझाबुझाकर शांत किया। घर वाले पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर अड़े रहे।