Rewa News: रीवा में सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश

गुढ़ पुलिस स्पॉट में पहुंची, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया

 | 
Rewa

रीवा। सड़क के किनारे शुक्रवार को सुबह एक युवक की संदिग्ध हालातों में लाश मिली है। उसकी मौत की वजह पता नहीं चल पाई है। शुक्रवार को सुबह लोगों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।


 बताया गया है कि सड़क के किनारे युवक का संदिग्ध हालातों में शव बरामद हुआ है। गुढ़ बाईपास में सड़क के किनारे युवक मृत हालत में पड़ा था। शुक्रवार को सुबह लोग मार्निगवाक में निकले थे तो उन्होंने युवक की लाश को सड़क के किनारे पड़ी देखी।

उन्होने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। युवक के शरीर में कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे जिससे मौत की असली वजह भी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान करने का प्रयास किया लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई। 


बताया गया है कि पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया और बाद में युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। उसके घर वालों के बारे में पुलिस पतासाजी करने में लगी है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि युवक की रात में मौत हो गई थी जिसकी शुक्रवार को सुबह लाश मिली हे। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।