Rewa News: रीवा में कमरे के अंदर लटकती मिली युवक की लाश, कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ संदेह

बिछिया पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। कमरे के अंदर एक युवक की लाश लटकती मिली है। वह गांव जाने के लिए भाई से पैसा लेकर निकला था और फिर कमरे में आकर फांसी लगा लिया। मंगलवार को पड़ोसियों ने उसके भाई को फोन कर सूचना दी थी कि वह कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। पुलिस ने आकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर उसकी लाश लटक रही थी। पुलिस ने स्पॉट का मुआयना कर युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। 


बताया गया है कि कमरे के अंदर एक युवक की लाश लटकती मिली र्है। लल्लू रैदास 25 साल निवासी एसएएफ चौराहा थाना बिछिया रीवा में रहकर काम करता था। गत दिवस उसने अपने भाई से पैसे लिये और गांव जाने की बात बोला। भाई ने उसको पैसे दे दिये जिसके बाद वह अपने कमरे में आया और फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली।
 


 घर वालों को घटना के बारे में पता नहीं चल रहा था। मंगलवार को सुबह उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला जिस पर पड़ोसियों ने उसके भाई को खबर दी। पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि पुलिस ने कमरा खुलवाकर चेक किया तो अंदर युवक की लाश लटक रही थी। पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया लेकिन कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है जिसकी वजह से युवक की मौत के सटीक कारण पता नहीं चल पाये है।पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। भाई का कहना थ कि वह हमरे घर जाने के लिए पैसा लेकर निकला था। फिर कब आकर कमरे में फांसी लगा लिया इस बारे में पता नहीं चल पाया है।