Rewa News: रीवा में नदी में डूबे किशोर की लाश बरामद, 500 मीटर आगे मिली

सिटी कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। एक दिन पहले नदी में डूबने किशोर की मंगलवार को लाश पुलिस ने बरामद की है। जिस स्थान पर वह डूबा था उसके आगे गोताखोरों ने लाश को बरामद किया। उसे बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। नहाते समय वह दुर्घटनावश पानी में डूब गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।


 बताया गया है कि नदी में डूबे किशोर की मंगलवार को लाश बरामद हुई हे। गौरव तिवारी पिता धनेन्द्र तिवारी 17 साल साकिन शारदापुरम थाना समान एक दिन पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए बीहर नदी के राजघाट आया था।

दो लड़कों से तैरते अच्छी तरह बनता था जिस पर वे तैरकर नदी के दूसरी ओर चले गए। किशोर को तैरना अच्छे से नहंी आता था और वह नदी पार करने के प्रयास में डूब गया था। तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई थी लेकिन उसके बादे में कुछ भी पता नहीं चला। 


बताया गया है कि मंगलवार को सुबह गोताखोरों की टीम उसको ढूंढने के लिए बीहर नदी में आई। कुछ देर चली सर्चिंग के बाद किशोर की लाश उस स्थान से थोड़ी दूरी पर बरामद किया गयाा। लाश पानी में ऊपर आ गई थी जिसको गोताखोर किनारे लेकर आए और उसको बाहर निकलवाया जिसको पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। नहाते समय वह पानी में डूब गया था जिसकी लाश मंगलवार को बरामद कर ली गई है।


दोस्तों के बीच लगी थी शर्त
पांच दोस्त नदी में नहाने आए थे। दोस्तों के बीच नदी को पार करने की शर्त लगी हुई थी। दो लड़के तैरने में एक्सपर्ट थे जिसकी वजह से वे तैरकर निकल गए। शर्त पूरा करने के लिए किशोर भी पानी में उतरा। इस शर्त को पूरा करने के चक्कर में उसने अपनी जान गवां दी। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि यह शर्त जानलेवा बन जाएगी।